बीते गुरूवार को देश की स्वच्छ सर्वेक्षण रैंकिंग जारी कर कर दी गई। पूरे देश में राज्यों की स्वच्छता के हिसाब से हरियाण के रोहतक ने 35वां स्थान हासिल किया है। जबकि पिछली साल यही रैकिंग 69वीं थी। इसके साथ ही आपको बता दें कि हरियाणा में रोहतक का स्थान दूसरे नंबर पर रहा है। सभी शहरी स्थानीय निकायों को एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन (डोर टू डोर कलेक्शन, परिवहन, प्रसंस्करण और निपटान) के लिए विभिन्न कलस्टरों में विभाजित किया गया था। निगम के मेयर मनमोहन गोयल ने इस रैंकिंग के लिए काफी खुशी व्यक्त की है।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के तहत एक लाख से अधिक आबादी और एक लाख से कम आबादी की शहरी स्थानीय निकायों की दो श्रेणियों में स्वच्छता के आधार पर पुरस्कार प्रदान किए गए। स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के तहत हरियाणा में एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में करनाल को 17वां, रोहतक को 35वां, पंचकूला को 56वां स्थान मिला है। एक दिन पहले ही परिणामों की घोषणा हुई है।