नकली इनकम टैक्स ऑफिसर बन कर लूट करना ऐसा सिर्फ आप लोगों ने फिल्मों में ही देखा होगा,,,लेकिन ऐसा ही एक मामला जींद के मेन बाजार से आया है जहां एक ज्वेलर्स की दुकान पर दो युवतियां फिल्मी अंदाज में नकली इनकम टैक्स ऑफिसर बन कर लूट करने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहीं,,, ज्वेलर्स के मालिक रवि का कहना है कि दोनों युवतियों ने उनसे कहा कि इनकम टैक्स विभाग में आप के खिलाफ शिकायत है,,जिसके चलते उन्होनें ने दुकान में हिसाब किताब से जुड़े हुए सभी कागजात उन युवतियों को दिखा दिए,,, इस दौरान दोनों युवतियों ने ज्वेलर्स के मालिक पर 1 लाख 35 लहजार इनकम टैक्स जुर्माना और 13 गहने जो लाखों रुपए के थे देने की बात कही,,, जिस पर उन्होनें ने आपत्ति जताई,,, आपत्ति जताए जाने के बाद दोनों युवतियों और दुकानदार में तू तू मैं मैं हो गई,,, जिसके चलते आस-पड़ोस के दुकानदार भी इकट्ठा हो गए,,, काफी हंगामा होने के बाद बात पुलिस तक पहुंच गई,,,जिसके तुरंत बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवतियों को पुलिस थाने बुला लिया,,, सबसे हैरानी वाली बात तो तब हुई जब दोनों युवतियों के पहचान पत्र देखें तो वे फर्जी मिले।
वही डीएसपी रोहताष ढुल ने बताया कि उन्हें दो युवतियों के खिलाफ शिकायत प्राप्त हुई है जो नकली इनकम टैक्स ऑफिसर बन कर आई है युवतियों से पहचान पत्र मांगे गए हैं जिनकी जांच पड़ताल की जा रही है जांच होने के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्रवाई कर दी जाएगी,,, उन्होंने बताया कि एक युवती जींद से है और दूसरी दिल्ली से,,,उन्होनें कहा कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है ।
फिलहाल पुलिस इस मामले की गहनता से जांच में जुट गई है,,लेकिन जिस तरह से ये मामला सामने आया है इसे देखते हुए प्रथम तहलका की टीम भी आप लोगों से यही निवेदन करेंगी कि आप लोग भी सचेत हो जाए और नहीं तो ऐसी घटना आप लोगों के साथ भी हो सकती है।