फरीदाबाद जिले की एनआईटी विधानसभा से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर निशाना साधा,,,,,,जिसको लेकर चंडीगढ़ में अपने विधानसभा एनआईटी फरीदाबाद को लेकर उन्होंने सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए,,,,,,,,इस दौरान उन्होने कहा कि उनके हलके में डबुआ सब्जी मंडी है,,,,,, जिसमें गरीब और जरूरतमंद लोगों को 704 फड़े आवंटित होनी थी,,,,, लेकिन मंडी सचिव ने घालमेल कर यह फड़े प्रभावशाली लोगों को अलाट कर दी,,,,,,,,,,,इसके बाद भी जांच में सचिव को दोषी पाया गया और उन्हें सस्पेंड किया गया है,,,,,,लेकिन सस्पेंड होने वाले दिन भी बैक डेट में अपने कई चहेतों को फड़े आवंटित कर गए,,,,,,
वही दूसरे घोटाले के बारे में बताते हुए विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि उनके हल्के में एक सड़क बनाने के लिए HSIIDC ने ब्रिज गोपाल कंस्ट्रक्शन कंपनी को ठेका दिया था,,,,,,,जो ज्यादा दरों पर दिया गया था,,,,,,,इसके बाद HSVP ने ठेके जारी किए जिसमें जो 41करोड़ कम रेट पर जारी हुए,,,,, लेकिन इसके बाद कंस्ट्रक्शन कंपनी इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में चली गई,,,,,,,जहां इस पर स्टे हो लग गया,,,,,,,इस कारण अभी तक उनके हलके में इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका,,,,,,,,,,, जिस कारण लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,,,,,,बरसात के दिनों में पानी जमा हो जाने से लोगों का जीवन नर्क बन गया है,,,,,,,,,
नीरज शर्मा ने कहा कि इस मामले को लेकर वह मंत्रियों और मुख्यमंत्री तक मिल चुके हैं,,,,,,, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है,,,,,,और यदि सरकार ने जल्द ही इस मामले में कार्रवाई नहीं की तो वे आगामी मानसून सत्र में इन मुद्दों को उठाएंगे,,,,,,,,फिलहाल देखा होगा कि अब सरकार और प्रशासन द्वारा इन मामलों में कब तक कार्रवाई करवाई जाती हैं