आज यानि मंगलवार 18 अगस्त को दिल्ली में हरियाणा और पंजाब के बीच सतलुज यमुना लिंक नहर के मुद्दे पर बैठक हुई। इस बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह में बातचीत हुई। इस दौरान केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक में मौजूद रहे। बता दें कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने इस मुद्दे को लेकर हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों को बातचीत कर मामले को सुलझाने को कहा था। तो वहीं इस मामले में मध्यस्थता करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को कहा था। सुप्रीम कोर्ट ने बातचीत के लिए 3 सप्ताह का समय भी दिया था। दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बातचीत हो चुकी है और अब बातचीत की रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में रखी जाएगी।
वीओ… 44 साल पुराने एसवाईएल मुद्दे पर फिर से हरियाणा और पंजाब में चर्चा हुई। एसवाईएल नहर के पानी के बंटवारे के मुद्दे पर हरियाणा और पंजाब में लंबे समय से विवाद जारी है। 28 जुलाई 2020 को सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया था कि दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री आपस में बैठक बातचीत से मसले को सुलझा लें। बाईट…
वीओ… असल में, पंजाब के राजनेता पड़ोसी राज्य हरियाणा के साथ पानी साझा करने के पक्ष में नहीं हैं। पंजाब द्वारा नहर के लिए अधिग्रहित किए गए संबंधित किसानों को भूमि वापस करने के लिए एक विधेयक पारित करने के बाद स्थिति और अधिक जटिल हो गई है। नहर को भी मिट्टी से भर दिया गया है जो सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ था।