हरदोई के हरपालपुर सहकारी बैंक के डायरेक्टर अमित सिंह ने बैंक अध्यक्ष पर पैसा वसूली करके ट्रांसफर और पोस्टिंग करने का आरोप लगाया है,,,जानकरी के मुताबिक बैंक के अध्यक्ष बीजेपी नेता विद्याराम वर्मा है,,, दरअसल हरपालपुर में सहकारी बैंक के डायरेक्टर ने आरोप लगाया है कि उनके बैंक में न तो लाइट आती है और न नेट की कनेक्टिविटी है,,,इस बारे में बैंक अध्यक्ष को कई बार जानकारी दी गई,,,,लेकिन उन्होनें बैंक की दयनीय दशा पर कोई ध्यान नहीं दिया,,,उन्होनें आरोप लगाया कि बैंक अध्यक्ष बैंक आते है और पैसा वसूली करते हैं,,,उनका कहना है कि बैंक भी अध्यक्ष की तानाशाही पर ही चल रहा है।
आरोपों को लेकर जब बैंक अध्यक्ष विद्याराम वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह बचकानी बातें हैं और मीड़िया की तरफ से ही ये बातें उनके संज्ञान में आई है,,, उनका कहना है कि इन आरोपों की जांच कराई जा सकती हैं अगर एक भी आरोप साबित होता है तो वे राजनैतिक जीवन से संन्यास ले लेंगे।
मामले की असल सच्चाई तो जांच पड़ताल के बाद ही पता चल पाएगी,,,अब देखने वाली बात ये होगी की बैंक को कब तक उनकी मुसिबतों से छुटकारा मिल पाता है।