चण्डीगढ के सुभाष नगर मे एटीएम तोड़ने वाले तीन शातिर आरोपियों को काबू कर लिया है,,, जिनकी पहचान बापू धाम कॉलोनी के रहने वाले 19 साल के अभिषेक ,हरि ओम उर्फ सोनू, सतवंत उर्फ गोलू के रूप में हुई है,,, जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने वारदात के दिन देर रात को एटीएम में घुसकर नगदी निकालने की कोशिश की,,, जब नगदी नहीं निकली तो आरोपियों ने एटीएम की तोड़फोड़ कर मौके से फरार हो गए थे,,, मामले का सारा वाक्य सीसीटीवी में कैद हो गया था,, थाना आईटी पार्क के प्रभारी इंस्पेक्टर लखबीर सिंह को देर रात सूचना मिली की सुभाष नगर में एटीएम तोड़ने वाले आरोपी लेक रोड के पास ऑटो में घूम रहे हैं,,, मामले की सूचना पाते ही थाना आईटी पार्क के प्रभारी इंस्पेक्टर लखबीर सिंह की सुपर विज़न में टीम गठित की,,, टीम ने तुरंत सूचना के आधार पर आरोपियों को किशनगढ़ लेक रोड के पास से हिरासत में लेकर पूछताछ की,,,इस दौरान उन्होंने पुलिस को बताया कि बीते दिन उन्होंने एटीएम तोड़ने की वारदात को अंजाम दिया था,,, जानकारी के मुताबिक पकड़े गए आरोपी वारदात को अंजाम देकर राजस्थान की तरफ फरार हो गए थे।
पकड़े गए तीनों आरोपियों को पुलिस जिला अदालत में पेश कर रिमांड हासिल कर सकती है। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में और पुलिस मामले के आगे की जांच में जुट गई है।