हिसार सिविल लाईन थाना पुलिस कैथल स्थित ग्राऊड फ्लोर सनसीटी के रहन वाले रोजिया टूयू के एमडी नरेश गुप्ता को धोखाधडी व अमानत में खयानत के आरोप में गिरफ्तार किया है।पुलिस के अनुसार 20 दिसंबर 2019 को सेक्टर 13 पार्ट दो में रहने रहने वाले देश पाल की शिकायत पर रोजीया टूयू कंपनी के एमडी डारेक्टर पार्टर समेंत 5 खिलाफ 20 दिन में रुपये डबल करने के झांसा देकर 10 लाख ठगने के मामले में केस दर्ज हुआ था। आरोप है कि आरोपियों ने लगभग 24 लाख रुपये हडप्प लिए है।
पुलिस को दी शिकायत में देशपाल ने बताया था कि आरोपी प्रीतम बालम उनका परिचित था। कंपनी की शुरुवात 25 अगस्त 2019 में हुई थी। आरोपी प्रीतम बालम धनराशि को डबल करवाने की बात कही थी। जिसकेे बाद कंपनी के एमडी डारेक्टर सहित अन्य पदाधिकारियों से मिलवाया था। उन्हें अरब पति बनने के सपने दिखाए थे। आरोप है उनके लाखों रुपये हड़प लिए लेकिन रकम को अभी तक नहीं दिया गया।
पीड़ित देशपाल ने लोगों से अपील की है कि कृप्या ऐसे लोग फ्रोड कंपनी के झांसे में न आकर अपने रुपये खराब न करे। उसकी पुलिस प्रशासन से मांग है कि एक आरोपी पकडा गया और अन्यों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार करके उनकी लाखों रुपये की रिकवरी करवाई जाए।