आज से लगभग 5 दिन पहले सिरसा के गांव नटार में सीवरेज में गिरे संदीप की तलाश अभी भी जारी है। संदीप की तलाश के लिए एनडीआरएफ व प्रशासनिक टीमों का अभियान जोरो पर है। इस अभियान लगभग 120 घंटे बीत चुके हैं लेकिन फिर भी अभी तक टीम को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। बता दें कि इससे पहले लापता संदीप का पता लगाने के लिए पहले पांच हॉल खोदे गए थे लेकिन इनमें टीम को कोई सफलता नहीं मिली। अब सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निकट अंतिम हॉल की खुदाई भी की जा चुकी है और सभी जगह गहनता से छानबीन की गइ लेकिन अभी तक संदीप का पता नहीं लगाया जा सका।
तहसीलदार श्रीनिवास का कहना है कि बुधवार शाम के समय एक घटना घटी थी लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि गॉव के सभी सीवर के मेन हाल को दो से तीन बार जांचा गया है। उन्होंने कहा कि कितना भी टाइम लगे वो पीछे नहीं हटेंगे और उम्मीद करते है कि जल्द सफलता मिल जाएगी।