देश की आजादी के दिन काले झंडे लगाकर विरोध जताते ये सभी किसान एकता मंच के सदस्य है। आज देश जहां 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है तो वहीं आज के दिन हरियाणा में किसानों ने केंद्र और हरियाणा की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। तस्वीरें अंबाला की है। जहां भाजपा सरकार द्वारा किसानों को लेकर लाए गए तीन अध्यादेशों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और देश की आजादी के दिन काले झंडे लगाकर विरोध जताया। अंबाला शहर नई अनाज मंडी में किसान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते दिखे। सैंकड़ों की संख्या में किसान मंडी में पहुंचे और हाथों में काले झंडे लिए विरोध जताया। किसान नेताओं ने जहां सरकार पर किसानों को बबार्द करने के आरोप लगाए तो वहीं उन्होंने आंदोलन को तेज करने की बात भी कही।
किसानों ने यहां पर केवल आंदोलन की ही चेतावनी नहीं दी बल्कि उन्होंने तो गोली मारने और गोली खाने की चेतावनी भी दे डाली। किसानों ने नेताओं कहा कि सरकार अध्यादेश लाकर किसानों को बर्बाद करनेमें लगी हैऔर इसके बाद सारा व्यापार प्रभावित हो जाएगा। एक ओर ये किसान हैं तो वहीं दूसरी और पीटीआई टीचर्स हैं। जो सरकार के लिए सिरदर्दी बने हुए हैं। देखने वाली बात तो ये होगी कि सरकार इन सबसे कैसे निबटती है।