Saturday , 5 April 2025

वैष्णवी को इंसाफ की दरकार , क्या है पूरा मामला पढ़ें

यमुनानगर के हमीदा इलाके के रहने वाली दो लडकियो को स्कूल से बाहर आत े ही बहला फुस्ला कर दो युवको ने गाडी में बिठा लिया लेकिन उन्हें घर छोडने की जगह उन्हें खिजराबाद में लाल घाट पर ले गए , यहा लडकियों के शोर मचाने के बाद जब उन्हें चुप कराया जा रहा था तो लडकी ने अचानक खिडकी खोल दी जिसे कार एक जबरदस्त हादसे का शिकार हो गई हादसे में चारों को गंभीर चोटे आई , लेकिन एक लडकी की रीड की हडडी पर चोट लग गई , जिसके बाद पीडित लडकियों के परिजनो ंने इस मामले में शिकायत तो की थी , लेकिन पुलिस ने आरोपी लडको के खिलाफ इस लिए नही कार्रावाई की कि लडको को भी चोट लगी थी .
जबकि दोनो लडके छात्रों को बहला फुस्ला कर अपने साथ ले गए थे.  चार माह बीत जाने के बाद भी जब पुलिस ने कोई कार्रावाई नही की तो हमीदा निवासी वैष्णवी के परिजन लडकी को चारपाई पर लेकर आए और आकर लघु सचिवालय के बाहर रख दिया .
लघु सचिवालय के बाहर रखी लडकी को देख लोग भी पुलिस की लापरवाही की बात कहने लग गए , लेकिन इस बीच अचानक आई खाप प्रधान एवं अखिल भारतीय महिला शक्ति मंच की अध्यक्ष सुमन दहिया ने लडकी की सुध ली और मौके पर ही उन्होंने एसपी से बात की ऐसे में मामला उछलता देख तुरंत इलाके के एसएचओ भी मौके पर आ गए और आनन फानन में पुलिस ने आज ही आरोपी लडको को गिरफतार करने की बात कही ऐसे में लडकी के परिजनो ंने कह दिया कि जब तब लडको को गिरफतार नही किया जाता वह धरना स्थल से नही हटेंगे ऐसे में अब देखना यह होगा कि पुलसि द्वारा दिया गया आश्वासन कितना कारगार साबित होता है

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *