15 अगस्त के दिन जहां पूरे देश में तिरंगे झंडे को लहरा कर जश्न मनाया जा रहा है तो वहीं हरियाणा मे आजादी के खास मौके पर किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन अध्यादेशों के खिलाफ फतेहाबाद जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में किसान यूनियन, अनाज मंडी व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारी वर्ग, मुनीम और लेबर वर्ग के बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। यहां पर प्रदर्शन कारियों ने काले बिले लगाकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गुस्साए किसानों ने सरकार द्वारा लाए अध्यादेशों की प्रतियां जलाई। प्रदर्शन को देखते हुए लघु सचिवालय में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
यमुनानगर में भी हजारों की तदात में किसान सडको पर उतरे और हाथों में काले झंडे लेकर सरकार के खिलाफ जमकर भडास निकाली। भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानल प्रदर्शन करते दिखाइ दिए। गुस्साए किसानों ने यहां लघु सचिवालय में ज्ञापन पत्र भी सौंपा।
हरियाणा के कई अन्य जिलों से भी नाराज किसानों के प्रदर्शन की ऐसी ही तस्वीरें देखने को मिली। अब किसानों का ये प्रदर्शन क्या रंग लाता है, ये देखने वाली बात होगी।