Sunday , 10 November 2024

पलवल में की गई स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर फाइनल रिहर्सल

15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां पूरे देश में की जा रही है,,,पलवल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां बडे हर्षोल्लास से की जा रही है,,,आपको बता दें कि देशभक्ति-भाव के साथ-साथ कोविड-19 की हिदायतों को भी ध्यान में रखकर स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा,,,इसी कड़ी में गुरूवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर फाइनल रिहर्सल की गई,,,इस दौरान जिला उपायुक्त नरेश नरवाल ने ध्वजारोहण किया,,,, इस अवसर पर जिला प्रशासन  के आलाधिकारी  मौजूद रहे,,,,उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि इस बार कोविड-19 को देखते हुए  समारोह स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा और समारोह में सभी के लिए मॉस्क पहनना अनिवार्य होगा,,, आपको बता दें कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर ध्वजारोहण करेंगे।

जिला मौलिक शिक्षा खेल अधिकारी जसबीर तेवतिया ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर फाइनल रिहर्सल कराई गई है,,, बारिश के बावजूद भी  प्रतिभागी पूरे जोश के साथ मैदान में आए है,,, कोविड़ 19 वैश्विक महामारी को देखते हुए सामाजिक दूरी का पूरा ध्यान रखा गया है,,,

जहां प्रशासन से की तरफ से जनता की भलाई के लिए कोविड़ 19 की हिदायतों का खास ध्यान रखा जा रहा है,,,वहीं आप लोगों भी यही अपील है कि आप लोग भी खुद कोरोना से बचने के लिए मास्क सोशल डिस्टैडिंग का खास ध्यान रखे ताकि इस बीमारी से लड़ा जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *