लाॅकडाउन के दौरान हरियाणा में हुए शराब और रजिस्ट्री घोटाले को लेकर कांग्रेस अब सड़कों पर उतर चुकी है। प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैंै। तो वहीं इसी कड़ी में कांग्रस के प्रदेश प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने टवीटर के जरिए हरियाणा की गठबंधन सरकार को निशाने पर लिया। घोटालों को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ तो कोरोना महामारी की मार तो वहीं दूसरी ओर घोटालों की भरमार है। उन्होंने तो ये तक कह दिया कि कोरोना महामारी के दौरान भी भाजपा जजपा सरकार बाज नहीं आई।
कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने नूह मेंवता में कार्यकर्ताओं संग प्रदर्शन किया। उन्हांेने भी हरियाणा की गठबंधन सरकार पर घोटालों को लेकर निशाना साधा ओर हाइकोर्ट के सीटिंग जज की देखरेख में घोटाले के मामले की जांच पड़ताल करवाने की बात कही।
हरियाणा में जब से रजिस्ट्री और शराब के घोटालों का मामला उजागर हुआ है तब से लेकर अब तक ये मामला गर्माता जा रहा है। विरोधी लगातार सरकार को निशाने पर ले रहे हैं और आज यानि गुरूवार को तो सड़कों पर ही उतर आए।