फरीदाबाद शहर में क्राइम कंट्रोल करने और लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास जगाने के लिए पुलिस कमिश्नर खुद सड़कों पर उतरे,,,,,,,और पुलिस कमिश्नर OP सिंह ने कोतवाली थाना क्षेत्र के एफ ब्लाक में स्थित पार्क में लोगों सीधा संवाद किया,,,दरअसल पुलिस अब अपनी बीट में साईकिल और पैदल गस्त कर सीधे लोगों से संवाद करेगी,,,,,,,,,वहीं इसको लेकर जानकारी देते हुए OP सिंह ने बताया कि हर थाना क्षेत्र में हर बीट इंचार्ज को 250 परिवारों की जिम्मेदारी दी जाएगी,,,,,,, हर बीट इंचार्ज इन परिवारों का पूरा ब्योरा रखेगा और हर परिवार के मुखिया का नंबर भी उसके पास रहेगा,,,,,,,,ऐसे में क्षेत्र में होने वाली हर गतिविधियों से वो अवगत रहेगा,,,,,,,,और इसके साथ ही बीट इंचार्ज अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर अपना नंबर लोगों को बाटेगा,,,,,, जिससे कोई भी समस्या होने पर लोग उससे सीधा संपर्क करें,,,,,,,,,,उन्होने कहा कि इस तरह से लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा तो वहीं अवैध, शराब और सट्टा बाजार पर अंकुश लगाने में सफलता मिलेगी,,,,,,,
दरअसल नशे के खिलाफ जारी अभियान में लगातार पुलिस प्रशासन द्वारा कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं,,,,,,वहीं इस कड़ी में फरीदाबाद शहर में भी क्राइम कंट्रोल करने और लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास जगाने के लिए पुलिस कमिश्नर ने हर बीट इंचार्ज को 250 परिवारों की जिम्मेदारी देने का फैसला लिया हैं,,,,,,, फिलहाल देखना होगा कि पुलिस प्रशासन की ये मुहिम कितनी रंग लाती हैं