हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चैटाला बुधवार को अमृतसर पहुंचे। यहां पर उन्हांेने हरमंदिर साहिब में पत्नि मेघना और छोटे भाई दिग्विजय चैटाला संग मत्था टेका। श्री दरबार साहिब में आयोजित पाठ में हिस्सा भी लिया। तो वहीं डिप्टी सीएम ने कहा वे आम जनता की खुशहाली और शांति के लिए शीश नवाने आए हैं।
दुष्यंत चैटाला इस दौरान शराब घोटाला मामले को लेकर भी जवाब दिया। उन्होंने ने SET की जांच पड़ताल को लेकर अनिल विज संग हुए मतभेद के बारे में खुलासा किया। दुष्यंत चैटाला का कहना था कि सरकार के बीच ऐसे मतभेद होना आम बात है।
SYL के मुददे पर पूछे गए सवाल के बारे में भी दुष्यंत चैटाला ने खुलकर राय दी। उन्होंने कहा कि पानी के मुददे पर हरियाणा कंप्रोमाइज नहीं करेगा और किसानों को उनके हक का पानी मिलेगा।
आपकी जानकारी के लिए एक बार फिर से बता दें कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चैटाला ने अमृतसर में स्थित श्री हरिमंदिर साहिब में परिवार सहित मत्था टेका और मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों का बेबाकी से जवाब भी दिया।