रंग बिरंगी, मनमोहक, खूबसूरत और भक्ति से ओतप्रोत कर देने वाली ये तस्वीरें श्री कृष्ण की नगरी मथुरा से आइ हैं। मौका है श्रीकृष्ण जी के जन्मदिन यानि जन्माष्टमी के पावन पर्व का।भगवान श्रीकृष्ण की जन्म स्थली को बड़े ही अद्भुत तरीके से सजाया गया और यह दृश्य किसी सजी हुई दुल्हन से कम नजर नहीं आ रहा। कोरोना काल के चलते यहां पर सरकार की ओर से कई गाइड लाइन जारी की गई थी। तो मथुरा में इन्हीं आदेशो मुताबिक ही जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। इस पावन महोत्सव को लेकर पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी जाती हैं। हालांकि कोरोना के चलते यहां पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ तो देखने को नहीं मिली। लेकिन फिर भी इस त्योहार की अदभुद छटा देखते ही बन रही थी।
तो वहीं इस खास अवसर पर एक बार फिर अजन्मे का जन्म होगा, इस जन्म के साक्षी बनने के लिए हर बार देश और दुनिया के लाखों लोग यहां आते थे लेकिन इस बार कोरोना के चलते मंदिर प्रशाशन और जिला प्रशाशन ने आम लोगो के लिए मंदिर में प्रवेश पर प्रतिबंद लगा दिया है। जबकि प्रशासन की ओर से आॅनलाइन दर्शनों की व्यवस्था जरूर की गई है। इस पूरे कार्यक्रम को भव्य और दिव्य अलौकिक बनाने के लिए भागवत भवन में कान्हा के जन्म से से लेकर अलग-अलग प्रकार से कार्यक्रम किए जाते हैं।
देश दुनिया में भले ही कोरोना महामारी का डर हो लेकिन फिर भी भगवान श्री कृष्ण कें प्रति भक्तों की अपार श्रद्धा देखने को मिल रही है। भक्तगण तो आनलाइन दर्शनों के लिए भी लालायित हैं। तो वहीं मंदिर प्रशासन और पुिलस की टीम ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं।