बीती रात पंचकूला में उस समय सनसनी का माहौल हो गया जब इंडट्रियल एरिया फेज 2 केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। बीती मंगलवार रात केमिकल फैक्ट्री में आग का तांडव देखने को मिला। बता दें कि आग इतनी ज्यादा भयंकर थी कि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान फैक्ट्री में एक एक कर 20 धमाके भी हुए। आग की लपटें इतना विकराल रूप ले चुकी थी कि कई किलोमीटर दूर तक इसे देखा जा सकता था। फैक्टी में हुए धमाकों से लोगों में डर बैठ गया। हालांकि इस भयंकर आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की दर्जनों गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया।
वीओ… गनीमत तो ये रही फैक्ट्री में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों का पता नहीं लगाया जा सका है। जिसकी जांच पड़ताल में पुलिस की टीम जुटी हुई है। जानकारी तो ये भी है कि इससे पहले भी फैक्अी में आगजनी की कईघटनाएं हो चुकी हैं। बीते 10 सालों में 4 बार इस फैक्ट्री में आग लग चुकी है। अब इस मामले में पुलिस प्रशासन की क्या कार्रवाइ रहती है, ये देखने वाली बात होगी।