Saturday , 5 April 2025

बेरहम चाचा चाची की हैवानियत, 11 साल की मासूम बच्ची को करंट से तड़पाया

हिसार के खरकडा गांव में रिश्तों को तार तार करने वाला एक ऐसा मामला सामने आया है,,,, जिसमें बेहरहमी की हद पार कर दी गई,,,जानकारी के अनुसार एक 11 साल की मासूम के चाचा चाची ने जमीनी विवाद के चलते मासूम को करंट लगाकर मारने की कोशिश की,,,बच्ची चिल्लाती रही,,,दर्द से तड़पती रही लेकिन दोनों आरोपियों को बच्ची पर बिल्कुल दया नहीं आई,,,,हद तो तब हो गई जब दोनों आरोपियों ने मासूम की मां और भाई को पीट पीट कर घर से बाहर निकाल दिया और मासूम का मुंह बंद कर एक बार नहीं बल्कि कई बार करंट से झुलसाया,,,जब मासूम से दर्द बरदाश नहीं हुआ तो बच्ची बेहोश होकर जमीन पर गिर गई,,,बच्ची ने होश में आकर अपनी आपबीती अपनी मां को बताई जिसके बाद बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया गया,,,,मासूम की माता कमलेश ने बताया प्रोपटी जमीन विवाद पर इस घटना को अंजाम दिया गया है,,, बच्ची के हाथ अगूंठा, ऊगलिया और छाती बूरी तरह झुलस गई है,,, लडकी की मा ने बताया वह गरीब है और चंदा मांग कर अपनी बच्ची का ईलाज करवा रही है,,,,बच्ची के परिजनों ने पुलिस प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द आरोरियों की गिरफ्तार किया जाए।

 बरवाला के डीएसपी रोहताश कुमार ने बताया कि आरोरियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *