Sunday , 24 November 2024

खून से लिया खून का बदला, पुरानी रंजिश के चलते की शराब ठेकेदार की हत्या

पानीपत के निम्बरी गांव में पुरानी रंजिश के चलते शराब के ठेकेदार की गोलियों से भूनकर हत्या करने का मामला सामने आय़ा हैं,,,,,,दरअसल निम्बरी निवासी कुलदीप हत्या मामले में जमानत पर गांव में आया हुआ था,,,,,,लेकिन देर शाम आधा दर्जन के करीब हमलावरों ने गांव के बाहर ठेके के सामने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया,,,,,,,, उसके बाद कुलदीप को तीन से चार गोलियां मारी गई,,,,,वहीं हमले में कुलदीप ने मौके पर ही दम तोड़ दिया,,,,,बताया जा रहा है कि निम्बरी गांव में 2011 में सरपंच की हत्या में शराब ठेकेदार कुलदीप पर भी आरोप था,,,,,,,,,जिसके चलते  सरपंच के परिवार ने रंजिशन हत्या का बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया,,,,,,,, और शराब ठेकेदार कुलदीप को मौत के घाट उतार कर हमलावर मौके से फरारहो गए,,,,,,,,वहीं मामले में मृतक कुलदीप के भाई मनजीत ने बताया कि जाते जाते हमलावर धमकी देकर गए हैं,,,,, कि अगर कोई गवाही देगा तो वह जिंदा नहीं बचेगा,,,,, फिलहाल मृतक कुलदीप के परिवार ने भी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई हैं,,,,,,,

वहीं मामले में डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि आपसी रंजिश के चलते हत्या की गई हैं,,,,,उन्होंने बताया कि बदले की भावना से गोली मार कर हत्या की गई,,,,,,, मरने वाला पैरोल पर घर आया हुआ था,,,,,,,,डीएसपी ने बताया कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा,,,,,,

शहर में लगातार बढ़ रहे क्राइम पर भी डीएसपी ने कहा कि इस तरह के क्राइम का कोई आईडिया नहीं होता हैं,,,,, चोर उच्चके का क्राइम नियंत्रण में हैं,,,,,,,,.आपसी रंजिश वाले मामले समाज और परिवार वाले आपस मिल बैठकर दूर कर सकते हैं,,,,इसमें , पुलिस की कोई भूमिका नहीं होती हैं,,,,,, फिलहाल देखना होगा कि मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी कब हो पाती हैं,,,, और मृतक को पीड़ित परिवार को कब इंसाफ मिल पाता हैं,,,,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *