पीटीआइ टीचरों की बर्खास्तगी का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा हैं। विपक्षी लगातार इस मुददे को लेकर हरियाणा की गठबंधन सरकार को निशाने पर ले रहे हैं। तो वहीं अब हरियाणा के पूर्व मुख्यमंी और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुडडा ने भी पीटीआई टीचरों के मामले पर गठबंधन सरकार पर निशान साधा है। उन्होंने पीटीआई शिक्षकों के मामले में सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में ठीक से पैरवी नहीं की।
तो वहीं बरौदा उपचुनाव को लेकर भूपेद्र हुडडा काफी आश्वस्त दिखे। उन्होंने उपचुनावों में कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा कि सरकार को जवाब देने के लिए ही लोग उपचुनावा का इंतजार कर रहे हैं।
भूपेंद्र हुडडा ने घोटालों के मामले को लेकर भी गठबंधन सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि ये तो घोटालों की सरकार हैं। सरकार कहती कुछ है और करती कुछ हैं।
अभय चैटाला द्वारा शराब माफिया भूपेन्द्र दहिया से चंदा लेने पर भी हुड्डा ने पलटवार किया। तंज कसते हुए उन्होने कहा कि अभय सिंह तो बासी कढी में उबाल की तरह है।
आपको बंता दें कि भूपेंद्र सिंह सोमवार को चंडीगढ़ में थे। जहां उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेस के दौरान हरियाणा की गठबंधन सरकार को निशाने पर लिया।