भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण अत्रे ने किसानों के मुद्दे को लेकर विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा किसानों की आय दोगुनी करने के लिए 3 जून को ऑर्डिनेंस लाया गया था, लेकिन इस पर राजनीति शुरू कर दी गयी और कई भ्रम फैलाए गए। उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि ना तो मंडी बंद होगी और ना ही MSP पर इसका असर पड़ेगा।
प्रवीण अत्रे ने 15 अगस्त को होने वाले किसान आंदोलन को लेकर भी सवाल खड़े किए। आपको बता दें कि किसान नेताओं ने 15 अगस्त को काले झंडे ले सरकारी कार्यालयों के घेराव की चेतावनी दी है। तो वहीं अत्रे ने इस मुददे पर जवाब देते हुए किसान नेताओं को सलाह भी दे डाली।
इस दौरान प्रवीण अत्रे ने स्वंयभू किसान नेताओं पर भी सवाल उठाए और उन्होंने कहा इनका अपना कोई अस्तित्व नहीं है, ये विपक्षी पार्टियों के इशारे पर काम करते हैं।
आपको बता दें कि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण अत्रे सोमवार को अंबाला में थे। जहां उन्होंने विपक्षि पार्टियों को अपने निशाने पर लिया तो वहीं उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर चिंता भी प्रकट की।