Thursday , 19 September 2024

स्नेचिंग करने वाली महिलाओं के गिरोह की 2 महिलाएं काबू, पुलिस ने आरोपी महिलाओं से बरामद की चुराई गई सोने की चैन

पलवल के शहर थाना क्षेत्र में ऑटो में बैठी तीन महिलाओं द्वारा एक महिला की सोने की चैन उड़ाने का मामला सामने आया है,,,,,,, दरअसल दिखाई दे रहा यह नज़ारा ब्रह्मण धर्मशाला के निकट का जंहा लोगों की भीड़ ने ऑटो में बैठी महिला की सोने की चैन उड़ाने के आरोप में दो महिलाओ को काबू किया है,,,,,, और पुलिस के हवाले कर दिया,,,,,,जबकि एक महिला के फरार होने की बात कही जा रही है,,,,,,,वहीं मामले में लोगो का कहना है कि उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम और शहर थाना पुलिस को सुचना दे दी है,,,,, पुलिस के आने पर आरोपी महिलाओं को उन्हें सौंप दिया,,,,,,, पीड़ित महिला शशि मंगला ने बताया कि वह सोहना मोड़ से दवाई लेकर अपनी पुत्री के साथ अपने घर की और ऑटो पर सवार होकर आ रही थी,,,,,, कि ऑटो में तीन महिलाओ ने उसकी चैन उड़ा ली,,,,, और जैसे ही उसे अहसास हुआ उसने आरोपी महिला को थप्पड़ मारकर शोर मचाया,,,,,, इस बीच तीनो महिलाये भागने लगी जिसके बाद मोके पर जमा भीड़ में से एक दुकानदार ने महिलाओं के का पीछा कर उनमें से दो आरोपी महिलाओ को काबू कर लिया,,,,,,,,जिसके बाद मौके पर आई पुलिस टीम आरोपी महिलाओं को लेकर थाने की और रवाना हो गये,,,,,,,

वहीं मौके खड़े दुकानदार धर्मपाल ने बताया कि वह अपनी दुकान पर बैठे हुए थे,,,,,,, कि सड़क पर हो रहे हंगामे को देखकर वह भागती हुई महिलाओं के पीछे भागे और दो महिलाओ को काबू कर लिया,,,,,,,उन्होंने बताया कि इनकी साथी एक महिला मोके से भागने में कामयाब रही,,,,,,

वहीं थाना प्रभारी नायब सिंह ने बताया कि उन्हें जैसे ही यह सूचना मिली कि रेलवे रोड पर चैन स्नेचिंग की गई है,,,,,,,,उन्होंने तुरंत मौके पर पुलिस टीम भेजी और महिलाओं को काबू किया गय,,,,,,,,उन्होंने बताया आरोपी महिलाये हसनपुर के गांव लिखी की रहने वाली है,,,,,,,फिलहाल उनसे सोने की चैन बरामद कर ली गई है,,,,,

दरअसल प्रेदश भर में स्नेचिंग की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं,,,,,,,जिसको लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई भी की जा रही हैं,,,,,,वहीं इस कड़ी में महिला की सुझ बुझ और लोगो की मदद से आरोपी महिलाओं को काबू करने में सफलता हासिल हुई,,,,,,जिसके बाद मौके से स्नेच की गई सोने की चैन भी महिलाओं से बरामद की गई,,,,हालांकि एक आरोपी महिला मौके से फरार होने में कामयाब हो गई,,,,,,लेकिन फिलहाल देखना होगा कि मामले में आरोपियों के खिलाफ क्या कार्रवाई होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *