Sunday , 24 November 2024

खनन विभाग के अधिकारियों के साथ कैबिनेट मंत्री ने माइंनिंग को लेकर की बैठक

चंडीगढ़ में खनन विभाग के अधिकारियों के साथ कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने एक बैठक की,,,,,वहीं कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बैठक के बारे मे जानकारी देते हुए कहा कि खनन विभाग से जुड़े हुए अधिकारियों के साथ बैठक की गई,,,,,,,और बैठक में सभी प्रकार की माइंस को लेकर बैठक में जानकारी ली गई,,,,, उन्होने कहा कि हर तीन महिने में माईनिंग और रिवेन्यु टारगेट को लेकर बैठक करेंगे,,,,, पिछले साल रेवेन्यू 702 करोड़ रुपए का था और आने वाले समय में यह इससे भी ऊपर जाएगा,,,,,,,उन्होने कहा कि अवैध माइनिंग को लेकर भी बैठक में समीक्षा की गई,,,,,,पिछले समय में माइनिंग का पैसा जो ड्यू है वह मानिंग के ठेकेदारों द्वारा जो प्रॉपर्टी सिक्योरिटी दी गई थी,,,,,, उसे अटैच कर उसे रिकवर किया जाएगा,,,,,,,उन्होने कहा कि अवैध माइनिंग ना हरियाणा में होने देंगे ना ही हरियाणा के बाहर से होने देंगे,,,,,और जो पिछली रिकवरी होनी है वह सुप्रीम कोर्ट में और हाई कोर्ट में पेंडिंग है,,,,, कोर्ट के निर्देश अनुसार ही कार्य किया जाएगा,,,,,,,अवैध खनन और माइनिंग को लेकर एसआईटी बनाकर काम किया जाएगा ,,,,,,,,,

उन्होने कहा कि हरियाणा रोडवेज की बसे पड़ोसी राज्यों में जा रही है,,,,, लेकिन ज्यादा लोग सफर नहीं कर रहे,,,,,,,आज बसों के अंदर ज्यादा संख्या में लोग यात्रा नहीं कर रहे,,,,,, सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए बसों में यात्रियों की संख्या कम कर दी गई थी,,,,,,,और रक्षाबंधन के दिन भी बसों के अंदर लोगों ने यात्रा नहीं की,,,,,,, इसीलिए आधी सवारी लेकर चलने कि शर्त हटाई गई हैं,,,,,उन्होने कहा कि यदि यात्रियों कि संख्या 52 तक पहुंचती नजर आई तो अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी,,,,,,,

दरअसल खनन माइंस को लेकर जानकारी लेने के लिए विभाग से जुड़े हुए अधिकारियों की कैबिनेट मंत्री ने बैठक ली,,,,,,जिसमें सभी प्रकार की माइंस को लेकर बैठक में जानकारी ली गई,,,,,,,इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हर तीन महिने में माईनिंग और रिवेन्यु टारगेट को लेकर बैठक करेंगे,,,,,और जानकारी देते हुए बताया कि पिछले साल रेवेन्यू 702 करोड़ रुपए का था और आने वाले समय में यह इससे भी ऊपर जाएगा,,,,,,साथ ही इस दौरान अवैध माइनिंग करने वालों को भी कैबिनेट मंत्री ने साफ साफ चेतावनी देते हुए कहा कि अवैध माइनिंग ना हरियाणा में होने देंगे ना ही हरियाणा के बाहर से होने देंगे,,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *