Saturday , 5 April 2025

हरियाणा में टिड्डी दल के हमले के लिए कृषि मंत्री ने राजस्थान को ठहराया जिम्मेदार

हरियाणा में हुए टिडी दल के हमले के लिए कृषि मंत्री जे.पी दलाल ने राजस्थान को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि राजस्थान के सभी जिलों में टिड्डी का भारी मात्रा में प्रजनन हुआ है। उसी का परिणाम है कि हरियाणा में कई बार टिड्डी दल का हमला हुआ है। इसके साथ ही कृषि मंत्री ने आगाह करते हुए कहा कि हरियाणा में टिड्डी दल के हमले का खतरा अभी तक बरकरार है। 

कृषि मंत्री जे.पी दलाल ने बरौदा उपचुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने बरौदा में पार्टी की जीत का दावा कर दिया। हालांकि चुनाव आयोग की तरफ से बरौदा उपचुनाव के लिए फिल्हाल किसी भी तरह की तरीखों को ऐलान नहीं किया गया है। 

इसके साथ ही जेपी दलाल ने हरियाणा में विकास कार्यों को लेकर भी बड़ी बात कही। उन्होंने बीते 5 साल को बेहतरीन बताते हुए कहा कि प्रदेश की सभी विधानसभाओं में बराबर विकास हुआ हैं।

आपको बता दें कि कृषि मंत्री जे.पी दलाल शुक्रवार को रोहतक में थे। जहां उन्होंने कृषि ओर चुनाव से संबंधित मुददों पर खुलकर चर्चा की। बता दें कि वे यहां पर बरौदा उपचुनाव को लेकर हुई बैठक में भाग लेने के लिए पहुंचे थे।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *