फरीदाबाद में तिगांव इलाके में गड्ढे में डूबने से दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है,,,,,,,,,,, बता दें कि दोनों बच्चे माइनर थे जिनकी उम्र 8 और 10 साल थी,,,,,,,दरअसल खेत मे भरे बरसाती पानी की यह तस्वीरें फरीदाबाद के तिगांव इलाके की है बता दें कि इसी खेत में भरे पानी में बच्चों की डूबने से मौत हुई,,,,बतादें कि घटना कल देर शाम की है,,,,,,वहीं मामले में परिजनों ने बताया कि खेत मालिक इसमें से मिट्टी निकलवा रहा है,,,,, जिसके चलते इस खेत में काफी गहरे गहरे गड्ढे हो गए हैं,,,,,, और उन गड्ढो में बरसाती पानी भर गया है उनके बच्चे घर से पतंग लाने की बात कहकर निकले थे,,,,, लेकिन वापस नहीं लौटे जिसके बाद उन्होंने उनकी काफी तलाश की लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला,,,,,लेकिन फिर किसी ने बताया कि उनके बच्चे खेत में डूब गए हैं,,,,,,,,इसके बाद जब वो मौके पर पहुंचे तो बच्चों को आनन-फानन में गड्ढों से बाहर निकाला गया,,,,,,,,, लेकिन तब तक बच्चों की मौत हो चुकी थी उनके मुताबिक उन्होंने खेत मालिक को कई बार इस खेत से मिट्टी उठाने के लिए मना किया था,,,,,,, लेकिन खेत मालिक ने उनकी एक नहीं मानी जिसके चलते खेत में गड्ढा हो गया और उस गड्ढे में बच्चों के डूबने से मौत हो गई,,,,,
वहीं मामले में जांच अधिकारी की मानें तो बच्चों के परिजनों ने उन्हें शिकायत दी है,,,,,,,,जिसमें उन्होंने बताया है कि उनके बच्चे कल पतंग उड़ा रहे थे,,,,,, कि तभी वह खेत में बने गड्ढे में गिर गए जिसके चलते उनकी मौत हो गई,,,,,,अधिकारी ने कहा कि फिलहाल जांच की जा रही है की खेत मालिक ने इस खेत से मिट्टी उठाने की परमिशन ली थी या नहीं जांच के बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी,,,,,