Thursday , 19 September 2024

टोहाना को हरा- भरा करने में जुटा वन विभाग, ढाई लाख पौधे लगाने का लक्ष्य

वन विभाग की टीम नहर नगरी टोहाना को हरा भरा करने में जुट गई है और इसके लिए विभाग लगभग ढाई लाख पौधे लगाएगा। इस बात की जानकारी वन विभाग के अधिकारी सुदर सिंह ने दी। उन्होनें बताया कि टोहाना की भुमि पौधारोपण और पौधों की बढोतरी के लिए बेहद अनुकूल है। यहां लगाया गया पौधा अन्य क्षेत्रों के मुकाबले तेजी से अधिक बढोतरी करता है। विभाग की माने तो अब तक डेढ लाख तक पौधारोपण किया जा चुका है। उन्होनें बताया कि रक्षा बन्धन पर्व को भी वनविभाग ने पौधारोपण करके ही मनाया।

विभाग की माने तो अब तक चार हजार पौधे स्वंयसहायता समूह के द्वारा महिलाओं को बांटे गए हैं। उन्होनें आमजन से भी आहवान किया कि पौधारोपण करके के बाद उनका सरंक्षण भी करे।

विभाग द्वारा शुरू की गई ये मुहिम वाकइ काबिलेतारीफ है। क्योंकि पेड़ पौधे मनुष्य के लिए प्रकृति का अनमोल तोहफा है। पेड़ों से ही मनुष्य का जीवन है अन्यथा पेड़ों के बिना ये पूरी धरती विरान सी नजर आने लगेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *