हाथ में पोस्टर और ढफली लेकर प्रदर्शन करते ये लोग श्रम विभाग के मजदूर हैं। जिन्होंने मुआवजे की मांग को लेकर प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। तस्वीरें फरीदाबाद की है। जहां सेक्टर-12 लघु सचिवालय पर मजदूरों ने विरोध प्रदर्शन किया। मजदूरों ने कहा कि उनके एक साथी का साल 2015 में एक कंपनी में हाथ कट गया था और आज 5 साल लड़ाई लड़ने के बावजूद भी उनको श्रम विभाग ने कोई मुआवजा नहीं दिया।
मजदूरों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन की आंखों के सामने मजदूरों के साथ अत्याचार हो रहे हैं लेकिन दोनों ही चुप बैठे तमाशा देख रहे हैं। इन मजदरों ने ये भी कहा कि कोरोना काल में सबसे ज्यादा आर्थिक तौर पर मजदूर का शोषण हुआ है उन्हें बिना किसी वजह के कंपनियों से निकाला जा रहा है।
इन सबने लघु सचिवालय के बाहर धरना देकर मजदूरों के साथ हो रहे अत्याचार को रोकने की बात कही और उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा। तो क्या अब विभाग मजदूर को उसका हक दे पाता है ये तो अब समय ही बताएगा।