मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचकूला से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए कालेजों की शुरूआत की,,,,,, दरअसल सीएम ने रक्षाबंधन के मौके पर प्रदेश की बेटियों को 11 महिला कॉलेज की सौगात दी,,,,,,,बतादें कि बरोदा को दो कॉलेज मिले हैं ,,,,,भैंसवाल कला और बरोदा में गर्ल्स कॉलेज बनाए जाएंगे,,,,, बरोदा उप चुनाव से पहले बरोदा को सरकार ने बड़ा तोहफा दिया हैं,,,,,,,बतादें कि अग्रोहा ( हिसार ), गोरीवाला ( सिरसा), ईस्सरवाल ( भिवानी ) , मोरनी ( पंचकूला), प्रताप नगर ( यमुनानगर) ,लदाना चक्कू ( कैथल ) , छातर ( जींद ) , फिरोजपुर झिरका ( नूह ) में लड़कियों के लिए कॉलेज बनाए जाएंगे,,,,,,,राजौंद में भी महिला कॉलेज खोला जाएगा,,,,,,,साथ ही आगामी सत्र से इन कॉलेज में क्लास शुरू होगी,,,,,,जब तक कॉलेज की बिल्डिंग तैयार नहीं होगी, तब तक इन जगहों पर मौजूद सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में कॉलेज की क्लासेस शुरु होगी,,,,,,इन महिला कॉलेजों के लिए प्रिंसिपल का चार्ज सरकार ने दे दिया है,,,,,,,
इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने कहा कि पहले बेटियों को मारा जाता था,,,,,,,, पीएम मोदी ने इस कुरीति को दूर करने के लिए सबसे पहले हरियाणा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की,,,,,,,उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ने और सभी के सामूहिक प्रयास से इस कुरीति को खत्म करने का काम किया,,,,,,300 से ज्यादा एफ आई आर दर्ज की गई,,,,,,उन्होने कहा कि आज सेक्स रेशो 923 हो गया है जो हरियाणा के लिए बड़ी छलांग है,,,,बेटियों को बचाना है बेटियों को पढ़ाना है,,,,,पंचायती राज संस्थाओं में कई गांव में बेटियां बेटों से आगे निकल गई,,,,,अगले पंचायती राज चुनावों में 50% भागीदारी महिलाओं की सुनिश्चित की जाएगी,,,,बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ, बेटियों को आगे बढ़ा हो, यह नारा दिया है,,,, आज बेटियों को शिक्षा दिलाई जानी चाहिए,,,,इन कॉलेजों की शुरुआत के बाद हरियाणा में कोई भी जगह ऐसी नहीं है,,,,,, जहां 15 किलोमीटर के दायरे में कॉलेज ना हो,,,,अगर हरियाणा में कोई इलाका ऐसा बच गया हो जहां 15 किलोमीटर से ज्यादा कॉलेज के लिए जाना पड़ता हो तो हमें जानकारी दे दें,,,,,,,तुरंत कॉलेज की शुरुआत कर दी जाएगी,,,,,
उन्होने कहा कि मैंने बरोदा के लोगों को यह कहा था कि? अगर आपका विधायक नहीं है। सदन के नेता होने के नाते मैं आपका विधायक हू,,,,उन्होने कहा कि बरोदा में जो कॉलेज खोले जाएंगे,,,,,पिछली बार हरियाणा में हमने 86 कॉलेज खोले आज हरियाणा में 161 कॉलेज है पिछली सरकारों में कुल 75 कॉलेज खोले इस बार हमने 11 कालेज खोल दिए,,,,आज हरियाणा में 357 सरकारी और प्राइवेट कॉलेज हो जाएंगे,,,,उन्होने कहा कि नई शिक्षा नीति पर हम काम कर रहे है,,,,, छठी के बाद बच्चों को पढ़ाई के साथ स्कीलिंग कोर्स जरूरी है,,,,रोजगारपूर्क शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा।
अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सालों पुरानी समस्या का हल अदालत के द्वारा निकला हैं,,,,, यह हम सब की मांग थी,,,,,और अब निश्चित तौर पर मंदिर बनेगा,,,,,,यह कार्यक्रम राम न्यास कमेटी की तरफ से रखा गया है,,,,,उन्होने कहा कि पीएम मोदी को बुलाया है,,,,,,, यह कोई पॉलिटिकल कार्यक्रम नहीं है,,,,सीमित संख्या में ही कमेटी ने लोगों को बुलाया है,,,,,,हरियाणा से स्वामी ज्ञानानंद के माध्यम से सरस्वती नदी का जल भेजा है और मिट्टी भेजी है,,,,,,,राम मंदिर के शिलान्यास में काम आएगी,,,,,,,उस मिट्टी का उपयोग राम जन्म भूमि के शहर में उस पर किया गया,,,,,
रक्षाबंधन के पावन मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश की बेटियों को 11 महिला कॉलेज की सौगात दी,,,,,,,,,,दरअसल मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचकूला से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए कालेजों की शुरूआत करते हुए सभी को रक्षाबंधन की बधाई दी और कहा कि इन कॉलेजों की शुरुआत के बाद हरियाणा में कोई भी जगह ऐसी नहीं है,,,,,, जहां 15 किलोमीटर के दायरे में कॉलेज ना हो,,,,अगर हरियाणा में कोई इलाका ऐसा बच गया हो जहां 15 किलोमीटर से ज्यादा कॉलेज के लिए जाना पड़ता हो तो हमें जानकारी दे दें,,,,,,,तुरंत कॉलेज की शुरुआत कर दी जाएगी,,,,,