हिसार के सरसौद राजली अडरपास में ज्यादा बरसाती पानी भरने की वजह से 2 बच्चे पानी में डूब गए थे,,,जिसमें एक बच्चें को कड़ी मशक्त के बाद ग्रामीणों ने बचा लिया,,,जबकि दूसरे बच्चे की मौत हो गई,,,अब इस मामले में बच्चों को बचाते हुए ग्रामीणों का लाइव वीड़ियो सामने आया है,,,,इस वीड़ियों में आप देख सकते है कि लोग किस तरह से बच्चों को बाहर निकालने में जुटे है,,,
सब इस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी,,, कि राजली अंडर पास में एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई,,, उन्होंने बताया कि गाय को चराने के लिए दोनों अंडर पास की तरफ से गुजर रहे थे। इसी दौरान गाय अंडर पास में चली गई,,, एक बच्चा गायों को निकालने पानी मे चला गया और डूबने लगा जिसे देखकर दूसरे बच्चे ने भी पानी में छलांग लगा दी,,, जिसके बाद ग्रामीणों ने मौके पर पंहुच कर एक बच्चे को बचा लिया,,, जबकि 15 वर्षीय बच्चे अर्जुन की मौत हो गई,,,
ग्रामीणों ने एक घंटे की कडी मशक्कत के बाद एक बच्चे को बचा लिया गया जबकि दूसरे बच्चे की मौत हो गई,,, जांच अधिकारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम हिसार के सामान्य अस्पताल में किया गया है।