Saturday , 5 April 2025

पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने युवाओं को बताए डिप्रेशन से लड़ने के तरीके

समाज की रक्षक पुलिस अब तक जहां चोर बदमाशों को पकड़ने में जुटी थी, तो वहीं अब ये पुलिस प्रशासन युवाओं को डिप्रेशन से निपटने के तरीके बता रही है और युवओं को सफलता के गुर भी बताए ता रहे हैं। समाज के लिए एक पाजिटिव काम किया है फरीदाबाद की पुलिस ने। फरीदाबाद  पुलिस कमिश्नर ओ पी सिंह ने शनिवार को एक वर्कशाप का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने कोविड-19 महामारी और डिप्रेशन से लड़ने के उपाय बताए। बता दें कि ओपी सिंह की इस वर्कशाप में स्कूली बच्चे भी शामिल थे। वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए 5 स्कूलों के 10 बच्चे शामिल थे। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कोरोना काल के दौरान बच्चों को आने वाली समस्याओं एवं उनके समाधान के बारे में चर्चा की। 

पुलिस कमिश्नर ने बच्चों के साथ हुई वार्ता को पॉजिटिव बताया और साथ ही उन्होंने युवाओं के जज्बे की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान जिस प्रकार से युवाओं ने अपने आपको ढाला है, वह काबिले तारीफ है। उन्होंने बच्चों को संदेश दिया कि जिन विषयों में उनकी पकड़ है और दिलचस्पी है, उस विषय पर मेहनत करें और सफतला प्राप्त करने का प्रयास करें।

इस वर्कशाप के दौरान पुलिस कमिश्नर ने युवाओं को ‘साइंस ऑफ हैप्पीनस’ एक कार्यक्रम देखने को कहा, जिसमें बताया जाता है कि किस प्रकार खुश रहा जा सकता है। पुलिस कमिश्नर ने बच्चों को मोटिवेट करते हुए कहा कि चुनौतियों का मुकाबला करते समय भाव अलग होते हंै और जब आप जीतते हैं तो अलग खुशी होती है, इसलिए कोशिश करें खुश रहने की। 

इस वर्कशाप की खासबात तो ये रही कि पुलिस कमिश्नर ने बच्चों की स्पोर्टस एक्टीविटी के लिए ‘वर्चुअल रनिंग क्लब’ की बात ही। उन्होंने बताया कि इसमें रजिस्ट्रेशन करके कोई भी दौड़ेगा, तो उसकी टाइमिंग आ जाएगी और उनको प्रोत्साहित किया जाएगा। युवाओं से हुए संवाद को पॉजिटिव बताते हुए कहा कि आजकल के युवाओं की सोच कल्पना से भी परे है ओर वो अपनी समस्याओं को कहने से नहीं हिचकते। 

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *