यूं तो सरकार की तरफ से लेबर योजनाएं शुरू की गई है,,, लेकिन सरकार के द्वारा दी जा रही योजनाओं का भत्ता अभी तक उनके पास नहीं पहुंचा है,,, जिसके बाद अब चंडीगढ़ का मजदूर सेक्टर 30 के चंडीगढ़ लेबर दफ्तर का दरवाजा खटखटाने लगे है,,,आपको बता दें कि इस देश की लेबर अब मोहताज हो गई है,, क्योंकि न तो उनके पास उतना काम रहा है कि वे अपने परिवार का गुजारा कर सके और ना ही पैसे , जो कुछ भी उनके पास था वो लॉक डाउन के दौरान खर्च हो गया,,,आए दिन लेबर दफ्तर के बाहर मजदूरों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहती है,,, जिसमें कोई सरकार द्वारा दिए जाने भत्ता के फार्म भरने को पहुंचता है,,, तो कोई अपने मजदूर होने का प्रमाण पत्र बनाने को लेकर
ऐसे ही कुछ लेबर वर्ग के लोगों से जब बातचीत की गई तो किस तरह उन्होनें अपनी परेशानिया बताई
सरकार ने लेबर के लोगों के लिए कई स्कीमें चलाई है,,, लेकिन सरकार द्वारा चलाई गई स्कीम अभी तक लेबर वर्ग के लोगों तक नहीं पहुंची है,,, इतना ही नहीं उन मजदूरों को मजदूरी का प्रमाण पत्र भी नहीं मिल रहा है,,, जिसके कारण कि वह सरकार द्वारा दी जा रही लेबर भक्ता को ले सकें और अपने घर का निर्वाह कर सकें,, क्योंकि जब तक लेबर वर्कर का लेबर प्रमाण पत्र नहीं बनेगा तब तक उन्हें सरकार द्वारा दी जा रही स्कीम नहीं मिलेगी । आखिर कब तक इन लेबर भक्तों के लिए मजदूरों को लंबी लंबी कतारों में लगना पड़ेगा और सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाएं उन्हें कब तक प्राप्त हो गई है।