तस्वीरें चंडीगढ़ सेक्टर 17 की है.. जहां डीसी आॅफिस के रजिस्ट्रार विभाग में ऐसे लोगों की भीड़ लग रही है, जो अपनी प्राप्र्टी को बच्चों के नाम कर ही देना चाहते हैं। लोगों की ये भीड़ इस वजह से भी है क्योंकि उन्हें लगने लगा है कि अगर कोरोना की वजह से उनकी असमय मौत हो गई तो बच्चोें को कहीं दर दर की ठोकरें ना खानी पड़े। इसी डर की वजह से रजिस्ट्रार ऑफिस में लगातार बुजुर्ग परिजनों का पहुचना जारी है। नौट्री में भी लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल जाती है। यहां आए लोगों से हमने बात की। उन्होंने बताया कि कोरोना ना जाने क्या-क्या करवाएगा उनमें डर का माहौल है। उनके जाने के बाद उनके बच्चों को दर-दर की ठोकरें ना खानी पड़े इसलिए वह वसीयत उनके नाम करवा रहे हैं।
लोगों की ऐसी भीड़ देखकर नौट्री वाले भी हैरान हैं। उनका कहना है कि आम दिनों में लोगों की इतनी भीड़ नहीं दिखाई देती लेकिन अब लोगों की भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि उनको संभाल पाना नामुमकिन होता जा रहा है।