मोहाली फेज-3बी2 की मार्केट में उस समय हंगामा हो गया जब सैलून में पड़े सामान को 15–20 लोगो ने बाहर फैंक दिया। किराएदार का आरोप है कि लॉकडाउन में तंगी के बावजूद उसे शोरुम खाली करने का दवाब बनाया और गुंडे बुलाकर उसके पति को पीटकर दुकान का सामान बाहर सडक़ पर फैंक दिया। उधर सामान बाहर फेंकने की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।सैलून किरायेदार गर्भवति लक्ष्मी का कहना है की लॉकडाउन के दौरान अप्रैल महीने में उनका एग्रीमेंट खत्म हो गया। अब बूरे समय में शोरुम खाली करने का दवाब बनाया जा रहा है।
उधर मार्कीट के अध्यक्ष जतिंदरपाल सिंह जेपी ने इस घटना की निंदा की है, वही सपर्क करने पर थाना मटौर प्रभारी राजीव कुमार ने कहा की मामला को कानूनी तरीके से हल किया जायेगा,लेकिन मार्केट में गुंडागर्दी नहीं की जा सकती। सीसीटीवी फुटेज ले ली गई है। जांच के बाद कार्रवाई कर दी जाएगी।