चंडीगढ,4अक्टूबर। सिरसा के डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को जिन दो पूर्व साध्वियों के साथ बलात्कार के मामले में बीस साल कारावास की सजा सुनाई गई है उन दोनों ने बुधवार को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर इन मामलों में उम्र कैद की सजा देने की मांग की।
दोनों याचिकाकर्ताओं के वकील नवकिरण सिंह ने बताया कि बलात्कार के अपराध में उम्र कैद तक की सजा का प्रावधान है। दोनों पीडिताओं ने याचिका दाखिल कर कहा है कि गुरमीत राम रहीम को पिछले 28अगस्त को सुनाई गई बीस साल कारावास की सजा कम है। इसे उम्र कैद में बदला जाए। नवकिरण सिंह ने बताया कि इस याचिका पर हाईकोर्ट की खण्डपीठ सुनवाई करेगी।
उन्होंने बताया कि गुरमीत राम रहीम ने भी अपनी बीस साल सजा के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील दायर की है। दोनों पीडिताओं की याचिका गुरमीत की याचिका के साथ ही सुनी जायेगी। नवकिरण सिंह ने बताया कि अभी पीडिताओं की याचिका सुनवाई के लिए सूचीबद्ध नहीं की गई है। जब गुरमीत राम रहीम अपनी जमानत की याचिका पेश करेगे तब इसे सूचीबद्ध किया जाएगा।