Sunday , 24 November 2024

रुक-रुक कर हो रही बरसात में जलमग्न हुई स्मार्ट सिटी, निगम के बरसात की तैयारियों के दावो की खुली पोल

दिखाई दे रही ये तस्वीरें फरीदाबाद के अलग-अलग इलाके की है,,,,,,, जहां 2 दिन से रुक-रुक कर हो रही बरसात ने स्मार्ट सिटी में शामिल फरीदाबाद नगर निगम के दावों की पोल खोलकर रख दी है,,,,,,,,ये तस्वीरें फरीदाबाद के सेक्टर 15 और  सेक्टर 16 की हैं जहां पर फरीदाबाद के बड़े बड़े अधिकारी और जज रहते हैं,,,,, तो वहीं फरीदाबाद के सैक्टर 16 में भी भारी जलभराव है और वाहन चालकों को इससे निकलने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,,,,,,,एक और तस्वीर नेशनल हाईवे के नंबर 19 बाटा फ्लाईओवर के नीचे की है,,,,,, जहां पर नेशनल हाईवे नंबर 19 पर जलभराव है और इसके चलते वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं,,,,,,,

एक और तस्वीर में आप साफ देख सकते हैं कि किस तरह मुजेसर इलाके के एसीपी कार्यालय के बाहर बरसात ने सड़कों को तालाब का रूप दे दिया है,,,,,,, जिसके चलते इस इलाके में आने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है ,,,,,, तो वही एसीपी कार्यालय शिकायत लेकर पहुंचने वालों को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है,,,,,,,वहीं जब इस मामले में स्थानीय लोगों ने से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हल्की सी बरसात के चलते पूरे शहर में भारी जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है,,,,, इस जलभराव से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,,,,

सवाल ये हैं कि जब प्रदेश की समार्ट सिटी का ये हाल हैं तो बाकी जगहों पर क्या हाल होगा,,,,,,और नगर निगम प्रशासन द्वारा जो बरसात को लेकर तैयारियों के लाख दावे किए जा रहे थे वो सभी दावे धरातल पर फैल होते हुए दिख रहे हैं,,,,,दरअसल इन मामलों में ना तो नगर निगम प्रशासन कोई सुध ले रहा हैं और ना ही सरकार,,,,, और सड़को पर इस तरह का जल भराव जहां वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब है तो वही इसके कारण किसी बड़े हादसे होने का खतरा भी बना रहता हैं,,,,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *