Sunday , 24 November 2024

हरियाणा सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरी इनेलो, प्रीमियम बढ़ौतरी को वापस लेने की मांग

हरियाणा सरकार की नीतियों को किसान विरोधी बताते हुए इनेलो अब सड़क पर उतर चुकी है। तस्वीरें हिसार से सामने आई है। जहां इनेलो के कार्यकर्ताओं ने फसल बीमा राशि बढाए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया। सड़क पर भीड़ इक्टठा कर हरियाणा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। किसानों की मांगों को लेकर केदं्र व हरियाणा भाजपा सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया। इन सबकी मांग है कि सरकार प्रीमियम में की गई बढ़ौतरी को वापस ले। लिहाजा इनेलो कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार संजय चैधरी को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन पत्र सौंपा।

किसान प्रकोष्ठ के  जिलाध्यक्ष राजीव राजा ने कहा कि बढ़ाई गई प्रीमियम की कमियां गिनवाई। खासतौर पर उन्होंने कहा कि  कपास व सरसों पर बीमा प्रीमियम की बढ़ौतरी बहुत ही ज्यादा है। राजीव राजा ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कि ऐसी बातों से साबित होता है कि सरकार किसान विरोधी है। इससे पहले सरकार ने डीजल के दामों में एक्साईज ड्यूटी व वैट कर की दरों में बेहताशा बढ़ौतरी की। कसानों को बिजाई के समय तेल की महंगा मिलने के कारण फसल की लागत पहले ही बढ़ गई है।

इस प्रदर्शन के जरिए राजीव राजा ने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदेश स्तरीय आंदोलन की चेतावनी दे डाली। अब किसानों और विपक्षियों द्वारा किए जा रहे इस विरोध प्रदर्शन का सरकार पर क्या असर होता है, ये देखने वाली बाता होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *