फतेहाबाद के रतिया में भारी बरसात के बाद अब बिजली की सप्लाई भी सुचारू रूप से नहीं चल रही हैं,,,,, जिसके कारण रतिया शहर के लोगों ने बिजली निगम के खिलाफ नाराजगी जताते हुए रोड जाम कर दिया,,,,,,और इस दौरान लोगों ने रोड जामकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की,,,, करीब 5 घंटे तक जाम लगा रहा और मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने किसी तरह लोगों को समझाने का प्रयास किया,,,,,, मौके पर पहुंचे रतिया थाना के कार्यकारी एसएचओ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि रोड जाम करना समस्या का समाधान नहीं है,,,,,,,लोग अपनी बात रखें, जिसके बाद लोगों की समस्या का समाधान करवाएंगे,,,,, पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोगों ने रोड जाम खोला और बिजली अधिकारियों की लापरवाही और गैर जिम्मेदाराना रवैया के बारे में पुलिस अधिकारियों से बातचीत के बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से बिजली विभाग ने अपना काम शुरू किया,,,,और बिजली सप्लाई को देर रात बाद चालू किया,,,,
वहीं दूसरी तरफ इस पूरे घटनाक्रम में बिजली निगम के एसडीओ आनंद प्रकाश ने गैर जिम्मेदाराना बयान देते हुए बिजली समस्या को लेकर नाराजगी जताने वाले लोगों को ‘नशेड़ी’ करार देते हुए आरोप लगाया कि हंगामा कर रहे लोग शराब के नशे में थे,,,,, और इस दौरान बिजली निगम के कर्मचारियों और खुद मुझसे भी बदसलूकी की,,,,,,एसडीओ आनंद प्रकाश ने बताया कि बरसात के कारण बिजली लाइन में फाल्ट आ गया था,,,,, और फाल्ट को ठीक करने के लिए बिजली निगम की टीम अपना काम कर रही थी,,,,, और खुद मैं भी मौके पर मौजूद था,,,,,एसडीओ के मुताबिक मौके पर हंगामा करते हुए लोगों ने बिजली निगम कर्मचारियों और मुझसे बदसलूकी की और कार्य को प्रभावित किया,,,,,,, एसडीओ ने कहा कि रोड जाम करने वाले लोगों के खिलाफ बदसलूकी के आरोप में मामले की शिकायत पुलिस को दे दी है,,,,,, और जहां तक बिजली सप्लाई का मामला है बिजली का फॉल्ट ठीक करके बिजली सप्लाई को सुचारू किया जा चुका है,,,,,,,
दरअसल मीडिया के सामने रोड जाम करने वाले लोगों ने आरोप लगाया कि बरसात के कारण मच्छरों में बिना लाइट के बच्चे सो नहीं पा रहे हैं,,,, और पीने के पानी की किल्लत खड़ी हो गई है,,,,,,,,,, लोगों ने आरोप लगाया कि बिजली निगम के कर्मचारियों और यहां तक कि एसडीओ तक को फोन करके समस्या के बारे में जानकारी दी गई हैं,,,,,,,,,लेकिन एसडीओ ने फोन उठाने बंद कर दिए,,,,,इसके बाद जब लोग सड़क पर उतरे तो बिजली अधिकारी मौके पर नहीं आए बाद में पुलिस ने आकर बिजली ठीक करवाने का आश्वासन दिया,,,,,,,,लेकिन वहीं दूसरी तरफ अपनी कमी छुपाने के लिए सडीओ साहब ने तो लोगों को नशेड़ी ही करार दे दिया,,,