बदमाशों के हौंसले दिन ब दिन बुलंद होते जा रहे हैं,,,,,,,दरअसल हिसार के सिवानी में बदमाशों ने दिन दिहाड़े पिस्टल की नौक पर लूटे 5 लाख 92 हजार की लूट को अंजाम दिया,,,,,,,जिसके बाद लूटरे बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए,,,,,,फिलहाल सूचना पाकर मौके पर पहुंची टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी हैं,,,,,,,,बतादें कि 2 नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने पंप मालिक और एक कर्मचारी से लूट की वारदात को अंजाम दिया,,,,,,,दरअसल
पंप मालिक शहर के रिलायंस पट्रोल पंप का कैश बडवा में बैंक में जमा करवाने जा रहे थे,,,,,, बदमाशों ने पहले हवाई फायर किया और उसके बाद कार का शीशा तोड़ कर कार के मालिक और कर्मचारी से 5 लाख 92 हजार रुपए की नकदी छीनकर फरार हो गए,,,,, सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पुलिस की टीम ने मौके का मुआयना किया,,,,,वहीं घटनास्थल से गोली का एक खोल भी बरामद किया है,,,,मामले में डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि पंप संचालक से इस मामले में शिकायत ली जा रही है,,,, और पुलिस की टीमें इस मामले में अपनी कार्रवाई में जुट गई हैं,,,,,
रिलायंस पंप के कर्मचारी सुभाष कुमार ने बताया कि प्रतिदिन की तरह ही गांव बड़वा के केनरा बैंक में कैश जमा करवाने जा रहे थे,,,,,लेकिन रास्ते में बाइक सवार 2 बदमाशों ने 5 लाख 92 हजार रुपए की नकदी छीन ली और मौके से फरार हो गया,,,,,,
दरअसल प्रदेश भर में जहां बदमाशों पर लगाम लगाने के लिए लगातार नए नए कानून बनाए जा रहे हैं,,,,और पुलिस प्रशासन को भी सख्त आदेश जारी कर दिए हैं,,,,, वहीं बदमाशों के हौंसले भी दिन ब दिन बुलंद होते जा रहे हैं,,,,,,,और बदमाश हर दिन नई नई वारदातों तो अंजाम देते नजर आते हैं,,,,,,इन बदमाशों को किसी का कोई खौफ ही नही हैं,,,,,,ये ना तो पुलिस प्रशासन से डरते हैं ना ही कानूनों का कोई खौफ हैं,,,, जिसके चलते बदमाश देन दिहाड़े ही वारदातों को अंजाम देते रहते हैं,,,,,,, फिलहाल देखना होगा कि मामले में पुलिस कब इन बदमाशो की गिरफ्तारी कर पाती हैं,,,,