Sunday , 24 November 2024

सोमवार रात से लगातार हो रही बरसात लोगों के लिए बनी आफत, सड़कें बनी दरियां तो मंडी में व्यपारियों ने बेची पानी में खड़े होकर सब्जियां

फतेहाबाद में गर्मी से राहत दिलाने वाली ये बारिश अब लोगों के लिए आफत बन गई है,,,,,,,दरअसल कल रात से लगातार हो रही बारिश से फतेहाबाद में सड़के, गलियां, बाजार पानी के दरिया बन चुके हैं,,,,,,,, और लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं,,,,,,वहीं जिले के धान रोपाई वाले इलाके में किसानों द्वारा लगाई गई वैकल्पिक फसलें भी खेतों में पानी जमा होने से खराब हो गई,,,,,,,बाजार में किसी तरह दुकानदारों ने दुकानें खोली हैं,,,,, लेकिन ग्राहक दुकान तक नहीं पहुंच पा रहा है,,,,,,, और बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ हैं,,,,,बतादें कि फतेहाबाद के रतिया, जाखल, टोहाना क्षेत्र में बारिश इतनी ज्यादा हुई है कि हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है,,,,,,,फतेहाबाद जिले के जाखल की बात करें तो यहां सब्जी मंडी का नजारा कुछ इस तरह का था कि पानी में ही खड़े होकर लोग सब्जियों की फड़ लगाकर सब्जियां बेच रहे थे,,,,,, और पानी में ही सब्जी की मंडी का कार्य पूरा हुआ,,,,,,वहीं यहां आने वाले व्यापारी रवि ने बताया कि सब्जी मंडी के लिए हर विधायक ने यहां पर पानी निकासी के प्रोजेक्ट बनाए,,,,,,, लेकिन कोई भी प्रोजेक्ट सफल नहीं हुआ,,,,,, और सब्जी मंडी से पानी निकासी का कोई प्रबंध नहीं है,,,,,,,,, लिहाजा मंडी में बरसात का पानी लंबे समय तक खड़ा रहता है,,,,,

वहीं खेती के नजरिए से भी बरसात उन किसानों के लिए परेशानी बन चुकी है,,,,,,,, जो सरकार की ‘मेरा पानी मेरी विरासत योजना’ के तहत धान की फसल की जगह वैकल्पिक फसल की पैदावार करने चले थे,,,,,,,,दरअसल गांव ढाणी डूल्ट में एक किसान ने अपने खेत में कपास की खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चला दिया,,,,,, क्योंकि भारी बरसात के कारण फसल खराब हो गई और अब उसके सामने धान रोपाई के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा,,,,,,, किसान प्रवीण कुमार ने बताया कि पानी के संकट से उबरने के लिए सरकार की योजना का पालन करते हुए उसने कपास की फसल की बिजाई की थी,,,,,,, लेकिन लगातार बरसात से खेत पानी से लबालब भर गए और पूरी फसल खराब हो गई,,,,,,,आखिरकार अब उन्हें धान की फसल की रोपाई करनी पड़ी है,,,,,

जहां एक तरफ बरसात ने लोगो को गर्मी से राहत दिलाई तो वहीं अब ये बरसात लोगों के लिए आफत भी बनती नजर आ रही हैं,,,,,, दरअसल सड़को पर पानी जमा होने से जहां आम जनता को परेशानियों से जुझना पड़ रहा हैं,,,,,वहीं बरसात के चलते किसान और व्यापारी भी परेशान हैं,,,,,,जहां किसान सरकार की ‘मेरा पानी मेरी विरासत योजना’ के तहत धान की फसल की जगह वैकल्पिक फसल की पैदावार करने चले थे,,,,,,औऱ किसानों ने कपास की वैकल्पिक फसल को चुना था लेकिन अब बरसात होने के कारण फसल खराब हो गई और अब उसके सामने धान रोपाई के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा,,,,,,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *