यमुनानगर। दादूपुर नलवी नहर मामला अब राजनीतिक मुद्दा बन चुका है। इसी कड़ी में किसानों द्वारा दिए गए धरने पर इनेलों के नेताओं ने भी पहुंच कर किसानों की सुध ली। इस दौरान अभय चौटाला ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दादुपुर नलवी नहर के मुद्दे के जरिए लोग अपनी राजनीति चमकाना चाह रहे है। साथ ही उन्होंने कहा कि यमुनानगर में किसानों के धरने को लेकर कुमारी शैल्जा और उनके साथ जो कांग्रेसी आए वह सब फोटो खिंचवाने के लिए ही आ रहे है जबकि रणदीप सुरजेवाला तो वह व्यक्ति है जो पंजाब के साथ हरियाणा के हिस्से को मिलने वाले पानी के खिलाफ खडा हो गया। वहीं हुडडा को आढ़े हाथ लेते हुए अभय चौटाला ने कहा कि इस नहर की खुदाई हुडडा के समय में हुई थी और ऐसे में तब से किसान अब तक मुआवजे के लिए दर दर की ठोकरे खा रहे है। हालांकि अभय चौटाला ने कहा कि वह शुरू से किसानों के साथ ही थे और अब भी है और ऐसे में वह विधानसभा स्त्र को तभी चलने देंगे जब तक सरकार किसानों के हक को लेकर इस दादुपुर नलवी नहर के प्रति कोई फैंसला नही लेते और ऐसे में नहर को लेकर सरकार का विरोध जारी रहेगा