जलघर के बाहर हाथों में लाठी लिए घूम रही इन महिलओं को देखिए। ये वो ग्रामीण महिलाएं हैं जो पानी की समस्या से परेशान हैं और जब अधिकारियों ने इनकी बात नहीं सुनी तो फिर मजबूरी में इन महिलाओं ने हाथ में लाठी ही उठा लिया। तस्वीरें फरीदाबाद की है। जहां सेक्टर 25 में ग्रामीण महिलाएं हाथों मे लाठी लेकर जलघर अधिकारियों को खोजती नजर आई। लेकिन जलघर में सभी अधिकारी नदारद मिले। महिलाओं का आरोप है कि समय पर पानी का बिल भर देने के बावजूद भी पीने के पानी को तरस रही हैं और ये समस्या कोई एक या दो दिन से नहीं है बल्कि बीते 4 सालों से पानी की समस्या से जूझ रही हैं।
इनका आरोप है कि पिछले 4 साल से सेक्टर 55 और उसके आसपास के लोगों को पीने के पानी की समस्या हो रही है। जिसके लिए ये लोग कई बार अधिकारियों को शिकायत दे चुके हैं, धरना प्रदर्शन कर चुके हैं, रोड भी जाम कर चुके हैं लेकिन न तो अधिकारियों के कानों पर कोई जूं नहीं रेंगी और ना ही यहां के नेताओं के कानो पर। महिलाओं ने पार्षद जयवीर खटाना पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जयवीर खटाना दबंगई से अपने इलाके में पानी चलवाता हैं और उसके अवैध रूप से पानी के कई टैंकर भी चलते है। पानी हम सभी के जीवन का आधार है और इस भीषण गर्मी में एक पानी ही है जो राहत देने का काम करता है। लेकिन अगर प्रशासन लोगों की मूल जरूरतों को ही पूरा नहीं कर सकता तो फिर ऐसे प्रशासन का क्या फायदा? अब देखने वाली बात तो ये होगी इन लोगों को पानी की समस्या का समाधान कब तक मिल पाता है….