Thursday , 19 September 2024

बाबा के नाम पर रखा जाए किसी बड़े संस्थान या नेशनल हाईवे का नाम, बाबा बंदा वीर बैरागी के 350वें जन्मदिन पर की गई मांग

जींद में बाबा बंदा वीर बैरागी के 350वें जन्मदिन पर बुलबुल काम्पलैक्स में एक सेमिनार का आयोजन किया गया,,,,,,,इस सेमिनार में पंजाब औद्योगिक विकास निगम के चैयरमैन कृष्ण कुमार बाबा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की,,,,,,, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक डा. कृष्ण मिढ़ा ने की,,,,,  

इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक राजकुमार भोला द्वारा एक मांग पत्र पेश किया गया,,,,,,, जिसमें केन्द्र सरकार, प्रदेश सरकार और जीन्द प्रशासन से मांग की गई,,,,,,कि बाबा बंदा वीर बैरागी के जन्मदिन को पूरे देश में राष्ट्रीय पर्व के रूप में घोषित किया जाए,,,,,, प्रदेश सरकार से मांग की गई कि प्रदेश किसी बड़े संस्थान, यूनिवर्सिटी और सड़क मार्ग का नाम बाबा बंदा वीर बैरागी के नाम पर रखा जाए,,,,,,जींद प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि ऐसे महापुरूष की याद में किसी बड़े चौंक का नाम बाबा बंदा वीर बैरागी के नाम पर रखा जाए,,,,,

वहीं इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि कृष्ण कुमार बाबा ने कहा कि महापुरूष किसी भी जाति विशेष के नहीं हैं,,,,,,,,,महापुरूष पूरे समाज के लिए आदर्श होते है,,,,,इसी तरह बाबा बंदा वीर बैरागी भी पूरे समाज के लिए थे,,,,, उन्हें 9 जून 1716 में दिल्ली में कुतुबमीनार के पास अमानवीय यातनाएं देकर शहीद कर दिया गया और इसी के साथ देश को मुगल शासन ने आजाद कराने की इस महायोद्धा की चुनौती समाप्त हो गई,,,,,उस समय जालिम मुगलों ने उनके 4 वर्ष के बेटे अजय सिंह और उनकी पत्नी के साथ 740 साथियों को भी शहीद कर दिया गया था,,,,

जीन्द में बाबा बंदा वीर बैरागी के 350वें जन्मदिन पर बुलबुल काम्पलैक्स में एक सेमिनार का आयोजन किया गया,,,,,,,इस दौरान केन्द्र और प्रदेश सरकार से मांग की गई,,,,,,कि बाबा बंदा वीर बैरागी के जन्मदिन को पूरे देश में राष्ट्रीय पर्व के रूप में घोषित किया जाए,,,,,,और साथ ही किसी बड़े संस्थान, यूनिवर्सिटी या सड़क मार्ग का नाम बाबा के नाम पर रखा जाए,,,,,,जिसको लेकर एक मांग पत्र पीएम के नाम भी सौंपा गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *