Sunday , 6 April 2025

देखिए कैसे प्रशासन की लापरवाही ने ली युवक की जान, क्या अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

फतेहाबाद ने प्रशासन की लापरवाही के चलते बरसात के पानी से भरे गड्ढे में गिरने से 25 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई,,,,,,,,वहीं घटना के बाद नाराज लोगों ने सड़क पर जमा बरसाती पानी के बीच तख्त और बैंच डालकर रोड को ब्लॉक कर दिया,,,,,, और मौके पर एकत्रित होकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की,,,,,,,और मौके पर वार्ड के पार्षद भी पहुंचे और उन्होंने भी सीधा आरोप जन स्वास्थ्य विभाग पर लगाते हुए कहा कि बजट जारी होने के बावजूद भी जन स्वास्थ्य विभाग ने अपना काम समय पर पूरा नहीं किया,,,,,,,, और बरसात के इस मौसम में अब सड़क पर पानी एकत्रित होता है,,,,,जिसके कारण एक युवक ने अपनी जान गंवा दी,,,,,, युवक की मौत के लिए पार्षद ने जन स्वास्थ्य विभाग को जिम्मेदार ठहराया है,,,,,, 

वहीं घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पूरी घटना की जानकारी ली,,,,,,,मौके पर विभाग के अधिकारी मौजूद रहे और विधायक के सामने ही पार्षद और उनके साथ मौजूद वार्ड के लोगों ने अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई,,,,,जिसके बाद मौके पर खूब नारेबाजी हुई और बाद में विधायक ने आश्वासन दिया कि जल्द ही पानी निकासी के लिए पाइप लाइन डालकर सड़क का निर्माण पूरा करवाया जाएगा। 

वहीं दूसरी तरफ प्रशासन की ओर से एसडीएम संजय बिश्नोई सामने आए और उन्होंने कहा कि युवक की मौत होना एक दुखद घटना है,,,,,,शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है,,,,,, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और घटना की जांच में जो भी सामने आएगा उसके अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी,,,,, विभाग की लापरवाही के संबंध में एसडीएम संजय बिश्नोई ने कहा कि सड़क निर्माण और पाइप लाइन डालने में किस विभाग की क्या लापरवाही रही है,,,,,, इस पूरे मामले की जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा उस अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी,,,,,,

बतादें कि घटना देर रात और सुबह हुई बरसात से फतेहाबाद की अरोड़ावंश धर्मशाला रोड पर पानी जमा हो गया,,,,,जहां सड़क को उखाड़कर पाइप लाइन डालने का काम जारी है,,,, जिसके कारण सड़को पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं,,,,,, बरसाती पानी भर गया हैं और गड्ढे पड़ गए और परिवार और पार्षद के अनुसार 25 वर्षीय युवक महेश सुबह दूध लेने के लिए घर से निकला था,,,,,,, और घर से निकल कर जैसे ही वह अरोड़ावंश धर्मशाला सड़क पर पहुंचा तो वहां जमा बरसाती पानी से गुजरते हुए अचानक उसका पैर फिसल गया,,,, और वह मुंह के बल बरसाती पानी में जा गिरा,,,, बरसात का पानी मैं मुंह डूबने से वह उठ नहीं पाया और उसकी मौके पर मौत हो गई,,,,,,

वहीं आसपास के लोगों ने उसे एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया,,,,,,,, लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया,,,,,फिलहाल प्रशासन ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं,,,,,, और परिवार को सरकार की पॉलिसी के मुताबिक मुआवजा राशि देने का भी आश्वासन दिया है,,,,,जहां नगर निगम प्रशासन बरसात को लेकर अपनी तैयारियों के लाख दावें करते हैं,,,,,वहीं इस तरह से थोड़ी सी बरसात होने से उन सभी दावों की पोल खुलती हुई नजर आ रही हैं

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *