Saturday , 5 April 2025

देखिए आपकी राखी को भेजने के लिए डाक विभाग ने किए क्या खास इंतजाम

भाई बहन के प्यार का प्रतीक है रक्षाबंधन और ये दिन किसी भी भाई बहन के लिए त्यौहार से कम नहीं है। लेकिन भाई बहन के इस त्योहार को भी कोरोना की नजर लग गई है। क्योंकि बहने जहां अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने को आतुर रहती हैं तो वहीं इस बार महामारी के चलते बहने अपने भाइयों तक नहीं पहुंच पा रही है। यहां तक बाजारों की रौनक भी फीकी पड़ गई है। अपनी राखियों को स्पीट पोस्ट और लेटर के जरिए भेज रही हैं। बता दें कि इस बार रक्षाबंधन का ये त्यौहार 3 अगस्त को है। तो वहीं इस त्यौहार का लेकर पोस्ट आॅफिस की ओर से भी विशेष इंतजाम किए जा रहे है।

वहीं सीनियर पोस्ट मास्टर मोहन लाल शर्मा ने डाकघर के इंतजामों को लेकर भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डाकघरों में इन सभी डाक को सबसे पहले सैनिटाइज किया जा रहा है। काफी संख्या में पहुंचे इन पत्रों को सुपरवाइजर  की देखरेख में सैनिटाइज का काम हो रहा है। 

कोरोना ने रिश्ते निभाने का अंदाज बदल कर रख दिया है। भाई बहन भले ही साथ ना होेंगे लेकिन उनके प्यार की डोर राखी के रेशम धागे से बंधी रहेगी। रिश्तों में भले ही दुरियां होंगी, लेकिन दुआओं में कोई कमी ना होगी और प्रथम तहलका की टीम आप सभी दर्शकों के लिए सुरक्षा की दुआ करती रही है और आगे भी करती रहेगी। 

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *