हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसानों के लिए एक बड़ी घोषणा की। जिसमें उन्होंने किसानों को किसान मित्र का मनोहर तोहफा दिया। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने बीते रविवार को चंडीगढ़ में एक प्रेस कांफ्रेस की। जिसमें उन्होंने किसानों को लेकर बड़ी बड़ी घोषणाएं की साथ ही केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्ध्यिों को भी गिनवाया। मुख्यमंत्री आज यहां हरियाणा निवास में बुलाए गए एक पत्रकार सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। तो वहीं किसान मित्र योजना को लेकर उन्होंने बताया कि किसानों को भूमि की उपयोगिता व आय के अनुसार वित्त प्रबन्धन किस प्रकार से किया जाए, इसके लिए हरियाणा सरकार ने 17,000 किसान मित्र लगाने का निर्णय लिया है, जो किसानों को वॉलंटियर्स के रूप में परामर्श देंगे।
तो वहीं मुख्यमंत्री ने केंद्र व राज्य सरकार की बीते 6 साल के विकास कार्यों को भी गिनवाया। उन्होंने कहा कि पिछले 6 वर्षों के दौरान केन्द्र व राज्य सरकार ने जितनी भी नई पहल की हैं, वे सब किसान हित में हैं। उनकी माने तो नई किसान नीतियों से किसान न केवल अपनी उपज की बिक्री मर्जी के अनुसार कर सकता है बल्कि दूसरे राज्यों की मंडियों में भी फसल का सौदा कर सकता है। अब उसे फसली ऋण के लिए बैंक के पास जमीन रेहन पर रखने की आवश्यकता नहीं होगी।
मुख्यमंत्री ने सहकारिता को बढ़ावा देने की अपील करते हुए कहा कि सरकार ने सहकारिता विभाग के माध्यम से रिटेल सेंटर खोलने का फैसला किया है। हरियाणा के गांव और शहरों में सुपर बाजार की तर्ज पर छोटे-छोटे रिटेल काउंटर खोले जाएंगे, जिन पर सीलबंद खाने-पीने की सस्ती तथा गुणवत्तापूर्ण वस्तुएं मिलेंगी। इनमें कई उत्पाद हरियाणा में तैयार होंगे तो कुछ उत्पाद हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब और राजस्थान में तैयार रखे जाएंगे। हरियाणा सरकार ने इन रिटेल काउंटर को हरित ब्रांड के नाम से खोलने का निर्णय लिया है, जिन पर कम से कम डेढ़ दर्जन खाने पीने की वस्तुएं रखने की योजना है।
तो कुल मिलाकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ये प्रेस कांफ्रेस किसानों को लेकर ही थी। इस पूरी बातचीत के दौरान उन्होंने सिर्फ और सिर्फ किसानों को लेकर पुरानी और नई नीतियों की जानकारी दी।