Wednesday , 18 September 2024

बड़ौदा उप चुनाव से पहले किन लोगों ने सरकार को दिया 7 दिन का अल्टीमेटम

जींद में सर्वजातीय पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया,,,,,,,, जिसमें वक्ताओं ने हरियाणा की खट्टर सरकार पर जमकर निशाना साधाने का काम किया,,,,,,,, इस दौरान 21 सदस्यीय टीम का गठन किया गया,,,,,,,बतादें कि ये टीम हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलेगी,,,,,वहीं इस दौरान सर्वजातीय पंचायत में सरकार को 7 दिन अल्टीमेटम दिया गया है,,,,,,, अगर 25 जुलाई तक मांगे नही मानी तो प्रदेश स्तर पर सर्वखापों और कर्मचारी संगठनद्वारा मिलकर बडा आंदोलन किया जाएगा,,,,,,, इसी के साथ यह भी निर्णय लिया गया कि सरकार ने उनकी मांगे नही मानी,,,,,, तो बड़ौदा चुनाव में समस्त खाप कर्मचारी सामाजिक सगंठनो के साथ मिलकर बीजेपी के प्रत्याशी को चुनाव में हराने का काम करेगे,,,,,,इस मौके पर निर्दलीय विधायक सोमवीर सांगवान और बलराज कुंडू भी शामिल हुए,,,,,,बतादें कि इस सभा में 50 से ज्यादा लोगों के एकत्रित होने की इज्जाजत नही थी,,,,, परंतु यहां कोरोना महामारी के चलते भी लोग पहुंच गए,,,,,,और इस जनसभा में सर्वजातीय खापें तथा कर्मचारी सगठनों ने भी भाग लिया और खापों ने अध्यापकों का समर्थन किया,,,,,,वहीं निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने कहा कि समर्थन देते हुए कि कुछ नहीं मिलता अधिकार छीनने पड़ते हैं,,,,, उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार की तानाशाही को खत्म करना है,,,,,, तो बरोदा उपचुनाव में मौका है,,,,,, खट्टर सरकार को बरोदा में धूल चटा दो सरकार तुम्हारे कदमों में होगी और फिर किसी सरकार की औकात नहीं होगी,,,,,, कि वह कर्मचारी भाइयों के साथ बेइंसाफी कर सके,,,,,

वहीं खाप के प्रधान सतबीर सिंह खेडा ने कहा कि हम पीटीआई टीचर का समर्थन करते हैं हमने सभी से मिल कर खाप ने इसमें मिलकर इस चीज के तहत गए है,,,,,,,,,और पता चला कि इन पीटीआई टीचर की कोई गलती नहीं है,,,,,,,यदि किसी सरकार ने कोई गलती की है तो यह सरकार सुधारे 1983 जो पीटीआई टीचर हैं,,,,,,,, इनमें से कईयों की डेथ हो चुकी है कई उम्रदराज हो चुके हैं यह कोई टेस्ट नहीं दे सकते कोई फार्म नहीं भर सकते । सरकार ने इनको पेंशन भी नही दी है तो यह बेचारे जाएंगे कहा इसके बारे में सरकार को सोचना चाहिए हमने बड़ी उम्मीद से इस सरकार को समर्थन दिया था,,,,, इस सरकार ने झूठ के अलावा कुछ नहीं किया,,,,,,,, देश और प्रदेश बर्बाद हो चुका है सरकार को चाहिए कि इन पीटीआई टीचरों की नियुक्ति के लिए कोई तरीका अपनाएं,,,,,, ताकि इनको फिर से बहाल किया जा सके,,,,

पूर्व आईजी रणबीर शर्मा ने कहा कि सरकार अपनी कुर्सी का और अपने मलाई का प्रबंध करते रहती है उन्हें ना तो पीटीआई से ना उन्हें लोगों की समस्याओं से मतलब है,,,,,,, ना उनको करोना से मतलब है प्रदेश में वह बढ़ रहा है,,,,,,,,,, और प्रदेश के जितने मुलाजिम हैं वह भी परेशान है सरकार के निर्णय से किसान वह भी प्रदेश में दुखी है यह सरकार क्या करने जा रही है,,,,,,, हमें कुछ नहीं समझ में आ रहा इसके बारे में ना ही जनता को पता है उन्होने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार सिर्फ झूठ बोलने में माहिर है सरकार के पास जब पीटीआई टीचर की वैकेंसी खाली है,,,,, तो क्यों नहीं इन बच्चों को पीटीआई टीचर नियुक्त किया जाता है,,,,,,

पीटीआई संघर्ष समिति के राज्य उपप्रधान वजीर गंगोली ने इस दौरान 21 सदस्यीय टीम का गठन किया यह टीम हरियाणा के मुख्य मंत्री मनोहर लाल से मिलेगी। सर्वजातीय पंचायत में सरकार को 7 दिन अल्टीमेटम दिया गया है अगर 25 जुलाई तक मांगे नही मानी तो प्रदेश स्तर पर सर्वखापों व कर्मचारी संगठन मिलकर बडा आंदोलन किया जाएगा। इसी के साथ भी यह निर्णय लिया गया सरकार ने उनकी मांगे नही मानी तो बदोडा चुनाव में समस्त खापो कर्मचारी सामाजिक सगंठनो के साथ मिलकर बीजेपी के प्रत्याशी को चुनाव में हराने का काम करेगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *