कुरुक्षेत्र में कृषि मंत्री जेपी दलाल ने लाडवा में फल एक्सपो मेले में का विधिवत रूप से उद्घाटन किया,,,,,,,आपको बता दें किअबकी बार पंचकूला में मैंगो मेला नही हो रहा है,,,,,,,बल्कि लाडवा में आम, नाशपती, लीची, अनार का फल एक्सपो 5 दिन तक लगेगा,,,,,, वहीं फल एक्सपो में प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने शिरकत की,,,,दरअस इस दौरान मेंले में पहली बार 275 किस्म से ज्यादा के आम देखने को मिल रहे हैं,,,,मेले में पहली बार शुगर फ्री नाशपति भी काफी पसंद की गई,,,,,
वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि अभी प्रदेश से टिडी दल का हमला कम नहीं हुआ हैं,,,, बल्कि 22 जुलाई के बाद टीडी दल किसानों की फसल पर और ज्यादा अटैक कर सकता है,,,,,,टीडी दल को मारने के लिए प्रदेश में जो दवाई आई थी उसके बारे कहा कि हमने उन कंपनियों की दवाइयों को ब्लैक लिस्ट घोषित कर दिया है,,,, और उन पर कार्रवाई भी कर रहे हैं,,,
वहीं जब 20 तारीख को प्रदेश में किसानों के प्रदर्शन को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जो राजनेता खाली बैठे हुए है,,,,, जिनके पास कोई मुद्दा नही है,,,,,, और जो पिटे हुए मोहरे है वही ऐसा काम कर रहे है,,,,,
राजस्थान कांग्रेस के मुद्दे पर कृषि मंत्री ने कहा कि उनसे अपना परिवार संभाला नहीं जाता ये उनकी आपसी परिवार की लड़ाई ओर एक परिवार की लीडरशिप का मामला है,,,,,,
दरअसल कृषि मंत्री जेपी दलाल लाडवा में फल एक्सपो मेले का उद्घाटन करने पहुंचे,,,,,,और लाडवा में फल एक्सपो मेले का विधिवत तरीके से उद्घाटन भी किया,,,,,बतादें कि लाडवा में आम, नाशपती, लीची, अनार का फल एक्सपो 5 दिन तक लगेगा,,,,,, वहीं इस बार मेले में पहली बार 275 किस्म से ज्यादा के आम देखने को मिल रहे हैं,,,,खासबात ये हैं कि मेले में इस बार शुगर फ्री नाशपति को भी काफी पसंद किया जा रहा हैं