हरियाणा महिला आयोग की सदस्य सोनिया अग्रवाल पानीपत पहुंची,,,,,,,इस दौरान उन्होने महिला थाना वन स्टाप सेंटर और जेल का दौरा किया,,,,और यहां उन्होने महिला थाने में पानीपत की एक बेटी द्वारा वकील के खिलाफ शिकायत पर सुनवाई की,,,,,,उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि वन स्टॉप सेंटर सखी केंद्र में लॉक डाउन के दौरान 100 से अधिक शिकायते आई हैं,,,,,, उनमें से कुछ मामलों को समाधान किया गया तो कुछ शिकायतों को थाने में भेज दिया हैं,,,,, साथ ही जेल के दौरे के दौरान उन्होंने कहा कि कोविड 19 के चलते महिला बंदियों की सुरक्षा के लिए सभी महिला बंदियों को करनाल जेल में शिफ्ट कर दिया गया है,,,,,
दरअसल एक मामले में सुनवाई के लिए औद्योगिक नगरी पानीपत पहुंची हरियाणा महिला आयोग की सदस्य सोनिया अग्रवाल ने महिला थाना वन स्टाप सेंटर और जेल का दौरा किया,,,,, और इस दौरान उन्होने जानकारी देते हुए कहा कि लॉक डाउन के दौरान केंद्र में शिकायते बड़ी हैं,,,, और हम ज्यादातर मामलों को कॉउसलिंग करके ही सुलझाने का प्रयास करते हैं,,,,, प्रथम तहलका के लिए पानीपत से प्रदीप रेढ़ू की रिपोर्ट