Sunday , 24 November 2024

टोहाना में आढ़तियों ने की प्रदेश स्तरीय बैठक, सरकार के खिलाफ की आंदोलन की शुरूआत

टोहाना शहर के मलक मोदी धर्मशाला में आढतियों की प्रदेशस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया,,,,, जिसकी अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष अशोक गुप्ता ने की,,, बैठक में प्रदेश के दर्जनभर से अधिक जिलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया,,,,, इस दौरान आढतियों ने हरियाणा-पंजाब के आढतियों और किसानों के साथ मिलकर केंद्र सरकार के तीनों अध्यादेशों के खिलाफ विरोध करने का आहन किया,,,,,, जिसके तहत 20 जुलाई को पंजाब में होने वाले किसान ट्रैक्टर आंदोलन को समर्थन देने की बात कही गई,,,,,,,वहीं आढतियों ने सरकार द्वारा गेंहू के सीजन की आढत और मजदूरी देने में देरी होने पर ब्याज सहित आढत और मजदूरी देने की बात कही,,,,, अगर सरकार ने बात नही मानी तो आढती सरकार के खिलाफ हाईकोर्ट में जाएंगे,,,,,,,बैठक में यमुनानगर, सिरसा, हिसार, हांसी, पानीपत, सोनीपत, जींद सहित अनेक जिलों से आढतियों ने भाग लिया,,,,,,इस दौरान आढतियों ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा फर्मर प्रोडयूसर ट्रैड एंड कोमर्स एक्टर का विरोध करते है,,,, जिसके तहत पहले से बसी मंडियों में सभी तरह के टैक्स और इंस्पेक्टर राज लागू रहेगा,,,,,,, जबकि मंडी के बाहर फसल खरीद पर सरकार कोई पांबदी नही है,,,,,,,

शहर के मलक मोदी धर्मशाला में आढतियों की प्रदेशस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया,,,,,,, बैठक में प्रदेश के दर्जनभर से अधिक जिलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया,,,,, इस दौरान आढतियों ने हरियाणा-पंजाब के आढतियों और किसानों के साथ मिलकर केंद्र सरकार के तीनों अध्यादेशों के खिलाफ विरोध करने का आहन किया,,,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *