हिसार रेलवे निजीकरण के मामले में सभी ट्रेड यूनियनों ने अपनी मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया,,,,, इसी दौरान हिसार के रेवले स्टेशन के मुख्य गेट के सामने केद्रीय मंत्री पीयूश गोयल का पूतला जलाकर रोष जताया,,,,,,,इस दौरान कर्मचारी नेताओं ने मागों को लेकर देश के प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौपा,,,,, जिसमें मांग की गई है कि रेलवे का निजीकरण ना किया जाए,,,,,, सरकार द्वारा पहले ही माल भाडा बिजली कार्य रोलिंग स्टाक के निर्माण कार्यो में 100 प्रतिशत विदेशी पूंजी को हरी झंडी दी जा चुकी है,,,,,, जो श्रमिक और कर्मचारी वर्ग से संबंधित नहीं हैं,,,,,, यहां आम सेवाओं के निर्माण के लिए देश की आम जनता ने टैक्स के रुप में लाखों करोडो रुपये तथा लाखो एकड भूमि का बलिदान किया है,,,,,,, कर्मचारी नेताओ का कहना हैं कि मांगे पूरी नही हुई थो तो रेल रोकने का काम करेगे,,,,,,, तथा अनिश्चित कालीन हड़ताल करने पर मजबूर हो जाएगे,,,,,,,,सर्व कर्मचारी संघ के प्रधान सुरेद्र मान ने बताया कि पूरे देश में प्रदर्शन किया जा रहा है,,,,,,,,उन्होने कहा कि निजीकरण से आम आदमी का सफर मंहगा होगा,,,,,,,ऐसा सबसे बडा साधन रेल है जिसमें आम गरीब आदमी भी सफर करता है,,,,,,, रेलवे का निजीकरण करने से रेलवे का किराया बढ जाएगा,,,,,,,,
वहीं मामले में CITU के प्रधान कॉमरेड सुरेश कुमार ने कहा कि सभी यूनियनों ने रेलवे स्टेशनों पर मिलकर प्रदर्शन किया है,,,,,,,,और पीयूश गोयल का पुतला जलाय़ा गया है,,,,,,,उन्होने कहा कि जनता की गाढी कमाई से रेलवे को तैयार किया था,,,,,,,, अब सरकार रेलवे को निजीकरण हाथों में देना चाहती है,,,,, उन्होंने कहा कि जनता सरकार को टैक्स दिया और किसानों ने जमीन जिसकी वजह से रेल मार्ग तैयार किए गए थे,,,, मांग पूरी नही हुई तो रेल रोकने और अनिश्चित कालीन हड़ताल करने पर मजबूर हो जाएगे,,,,
दरअसल रेलवे निजीकरण के मामले में सभी ट्रेड यूनियन अब सड़को पर आ गई हैं,,,,,,अपनी मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया,,,,,और इसी दौरान हिसार के रेवले स्टेशन के मुख्य गेट के सामने केद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का पूतला जलाकर रोष जताया,,,,,,,इस दौरान कर्मचारी नेताओं ने मागों को लेकर देश के प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौपा,,,,,यूनियन कर्मचारियों की मांग हैं कि रेलवे का निजीकरण ना किया जाए,,,,,,,